IPL Auction 2018: इस साल आईपीएल में बिके 169 खिलाड़ी, देखें सभी टीमों की प्लेयर लिस्ट

नियम के अनुसार हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को खरीद सकते थे।

By सुमित राय | Published: January 29, 2018 10:18 AM2018-01-29T10:18:07+5:302018-01-29T10:22:31+5:30

IPL Auction 2018: Complete team and players list for 11th edition of IPL | IPL Auction 2018: इस साल आईपीएल में बिके 169 खिलाड़ी, देखें सभी टीमों की प्लेयर लिस्ट

IPL Auction 2018: इस साल आईपीएल में बिके 169 खिलाड़ी, देखें सभी टीमों की प्लेयर लिस्ट

googleNewsNext

7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 11वें संस्करण के लिए 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में हुई नीलामी में 8 टीमों ने कुल 169 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। इस बार की नीलामी में कुल 578 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिनमें 361 भारतीय खिलाड़ी थे। आईपीएल के नियम के अनुसार हर फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को खरीद सकते थे, वहीं टीमों को कम से कम 18 खिलाड़ियों को खरीदना जरूरी था।

मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2017 की विजेता मुंबई इंडियंस ने इस आईपीएल के लिए कुल 25 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। मुंबई ने नीलामी में 22 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

मुंबई की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, जेपी डुमिनी, सूर्यकुमार यादव, ईविन लुईस, सौरभ तिवारी, शरद लुंबा, सिद्धेश लाड, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग,  तजिंदर ढिल्लन, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, आदित्य तारे, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, पैट कमिन्स, राहुल चहर, प्रदीप सांगवान, जेसन बेहरेनडॉफ, मयंक मार्कंडे, अखिला धनंजय, मोहसिन खान और मोहम्मद निधीष।

चेन्नई सुपर किंग्स

2 साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 25 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि नीलामी में टीम फ्रेंचाइजी ने 22 प्लेयर्स को खरीदा।

चेन्नई की टीम : एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फॉफ डु प्लेसिस , मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, दीपक चहर, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतन्य विश्नोई, जगदीश नारायण, सैम बिलिंग, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, आशिफ केएम, लुंगी एन्गिदी, मार्क वुड और मोनू सिंह।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पुराने कप्तान गौतम गंभीर को रिटेन नहीं किया और राइट टू मैच कार्ड के तहत भी टीम में शामिल नहीं किया। इसके अलावा टीम ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, वहीं नीलामी में केकेआर ने 17 खिलाड़ियों को खरीदा।

कोलकाता की टीम : क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, मिशेल स्टार्क, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन।

राजस्थान रॉयल्स

2 साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने कुल 23 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रिटेन किया था, जबकि नीलामी में टीम फ्रेंचाइजी ने 22 प्लेयर्स को खरीदा।

राजस्थान की टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉघनिन और दुष्मांता चमीरा।

दिल्ली डेयरडेविल्स

इस साल गौतम गंभीर की अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी हुई है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस साल नीलामी से पहले अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि नीलामी में दिल्ली के फ्रेंचाइजी ने 22 प्लेयर्स को खरीदा।

दिल्ली की टीम : गौतम गंभीर (कप्तान), रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल, कॉलिन मुनरो, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, हर्शल पटेल, डेनियल क्रिश्चियन, जयंत यादव, गुरकीरत मानसिंह, अभिषेक शर्मा, नमन ओझा, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, आवेश खान, शाहबाज नदीम, ट्रेन्ट बोल्ट, संदीप लैमीछाने और सयन घोष।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आरसीबी ने अपनी टीम में कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया है। टीम ने विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सरफराज खान को रिटेन किया था, जबकि बेंगलुरु में हुई नीलामी में फ्रेंचाइजी ने ने अन्य 21 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।

बेंगलुरु की टीम : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, सरफराज खान, ब्रेंडन मैक्कुलम, क्विंटन डिकॉक, पार्थिव पटेल, ममन वोहरा, मनदीप सिंह, क्रिस वोक्स, कॉलिन डि ग्रैंडहोमी, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, अनिरुद्ध जोशी, पवन देशपांडे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, खुलवंत खजरोलिया, अनिकेत चौधरी, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नाथन कुल्टरनाइल और टिम साउदी।

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल के आईपीएल के लिए कुल 25 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। अपने कप्तान डेविड वार्नर और गेंदबाज भुनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था, जबकि आईपीएल 2018 के लिए हुई नीलामी में हैदराबाद ने 23 खिलाड़ियों को खरीदा।

हैदराबाद की टीम : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, दीपक हूड्डा, रिकी भुई, सचिन बेबी, तन्मय अग्रवाल, मोहम्मद नबी, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, मेहदी हसन, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, बासिल थम्पी, सईद खलील अहमद, संदीप शर्मा और बिली स्टैनलेक।

किंग्स इलेवन पंजाब

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह की इस साल अपनी घरेलू टीम किंग्स इलेवन पंजाब में वापसी हुई है, टीम नीलामी में कुल 20 खिलाड़ियों को खरीदा, जबकि पंजाब की टीम ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था।

पंजाब की टीम : करुण नायर, डेविड मिलर, युवराज सिंह, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, आर. अश्विन, मार्कस स्टॉइनिस, अक्षदीप नाथ, मयंक डागर, मंजूर डार, अक्षर पटेल, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, मुजीब जदरान, बरिंदर सरन, एंड्रयू टाई, बेन द्वारशुइस और प्रदीप साहू।

Open in app