SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में पहुँची 2 पायदान ऊपर

इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए और जीत के लिए एसआरएच को 193 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 18, 2023 11:26 PM2023-04-18T23:26:43+5:302023-04-18T23:50:36+5:30

IPL 2023 SRH vs MI Mumbai Indians beats Sunrisers Hyderabad | SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में पहुँची 2 पायदान ऊपर

SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 रन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में पहुँची 2 पायदान ऊपर

googleNewsNext
Highlightsपहली पारी में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकीMI 8वें स्थान से अब 5 मैचों में 3 जीत में मिले 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर पहुंच गई

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से मात दी। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए और जीत के लिए एसआरएच को 193 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कमाल की रही। इस जीत के साथ मुंबई की टीम को अंक तालिका में 2 पायदान का फायदा हुआ। वह 8वें स्थान से अब 5 मैचों में 3 जीत में मिले 6 अंकों के साथ छठवें स्थान पर पहुंच गई है।

सनराइजर्स की तरफ से मयंक अग्रवाल ने खेली सर्वाधिक 48 रनों की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरूआत औसत रही। टीम ने 25 रन के भीतर अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट हैरी ब्रुक (4) और राहुल त्रिपाठी (7) को खो दिया। कप्तान मार्करम ने भी केवल 22 रनों का योगदान दिया। जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने संभलकर खेला और इसी चक्कर में वह 41 गेंद में 48 रन ही बना सके। जो टीम की तरफ से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था। उनके अलावा हेनरिच क्लासेन ने 16 गेंदों में 36 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजोंं ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। 

MI के गेंदबाज रिले, बेहनडॉर्फ और पीयूष चावला को मिले 2-2 विकेट

निश्चित रूप से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी अच्छी रही। ऋतिक शौकीन को छोड़ दें तो टीम के सभी गेंदबाजों को विकेट मिला। रिले, बेहनडॉर्फ और पीयूष चावला को 2-2 विकेट मिले। इनमें चावला ने सर्वाधिक 43 रन दिए। अर्जुन तेंदुलकर जो अपना दूसरा मैच खेले रहे थे, 2.5 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे। जबकि कैमरून ग्रीन के भी खाते में 1 विकेट आया। 

ग्रीन और वर्मा ने मुंबई को मजबूत स्कोर दिया

कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और तिलक वर्मा की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक अच्छा लक्ष्य दिया। वर्मा और ग्रीन (40 गेंद में नाबाद 64 रन) के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 28 और ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन बनाये। बीस वर्ष के वर्मा ने 17 गेंद में 37 रन बनाये जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे। 

SRH के जॉनसन ने लिए दो विकेट

मुंबई के खिलाफ एसआरएच की गेंदबाजी की बात करें तो मार्को जानसेन ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 4 में 31 रन देकर 1 विकेट लिया। टी नटराजन ने सर्वाधिक 50 रन दिए और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया। वाशिंगटन और मार्केंडेय को कोई भी विकेट नहीं मिला। 

Open in app