IPL Points Table 2023: जीत के साथ मुंबई नौ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर, जानें अंक तालिका में पहले नंबर पर कौन, पर्पल और ऑरेंज कैप किसके पास

IPL Points Table 2023: सूर्य कुमार यादव और इशान किशन के बीच 9.1 ओवर में 116 रन ने पंजाब को कोई मौका नहीं दिया। अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन लुटाए। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 4, 2023 02:32 PM2023-05-04T14:32:09+5:302023-05-04T14:35:33+5:30

IPL 2023 Points Table Orange and Purple Cap Mumbai MI have bossed another chase 173, 186, 213 and now 215 Arshdeep singh 17-22 economy see list | IPL Points Table 2023: जीत के साथ मुंबई नौ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर, जानें अंक तालिका में पहले नंबर पर कौन, पर्पल और ऑरेंज कैप किसके पास

आईपीएल...

googleNewsNext
Highlightsइशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी हुई। मुंबई ने पारी की तीसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था।इशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

IPL Points Table 2023: मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने एक बड़े लक्ष्य को पीछा किया। 173, 186, 213 और अब 215। इशान किशन ने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली और सूर्य कुमार यादव (66) के साथ पंजाब के गेंदबाज पर बरस गए।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 214 रन बनाये । जवाब में मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । इस जीत के बाद मुंबई नौ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पंजाब दस मैचों में दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

तिलक वर्मा और टिम डेविड ने अंत में आश्चर्यजनक रूप से आसान जीत हासिल करने के लिए फिनिशिंग टच दिया। सूर्य कुमार और किशन के बीच 9.1 ओवर में 116 रन ने पंजाब को कोई मौका नहीं दिया। अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 66 रन लुटाए। इशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर सभी 10 टीमों नजर है। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 में है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर है। कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली की टीम 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं।

ऑरेंज कैप की दौड़ः (IPL 2023: Race for Orange Cap)

ऑरेंज कैप की दौड़ तेज हो गई है। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले स्थान पर है। नौ मुकाबलों में लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट से 466 रन बनाए हैं। राजस्थान के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल दूसरे और सीएसके के खिलाड़ी डी कोन्वे तीसरे पायदान पर है। विराट कोहली चौथे और आर. गायकवाड़ 5वें पायदान पर है। 

पर्पल कैप की दौड़ः (IPL 2023: Race for Purple Cap)

पर्पल कैप पर गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धाक जमा लिया है। दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट लिए और 17 विकेट के साथ पहले पायदान पर है। तुषार देशपांडे भी 17 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर है। अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवरों में 66 रन लुटाए। 10 मैचों में 16 स्केल के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पीयूष चावला 15 स्केल के साथ सबसे ज्यादा लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

Open in app