IPL 2022: पुणे में संजू सैमसन ने किया धमाका, 27 बॉल और 55 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RR ने 16 चौके और 14 छक्के मारे

IPL 2022: अपने बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को छह विकेट पर 210 रन बनाये।

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 29, 2022 09:43 PM2022-03-29T21:43:20+5:302022-03-29T22:09:33+5:30

IPL 2022 Sanju Samson 27 BALLS, 55 runs RR hit 16 fours and 14 sixes against Sunrisers Hyderabad | IPL 2022: पुणे में संजू सैमसन ने किया धमाका, 27 बॉल और 55 रन, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RR ने 16 चौके और 14 छक्के मारे

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 210 रन का स्कोर खड़ा किया है।

googleNewsNext
Highlightsराजस्थान रॉयल्स के लिए 100वें मैच में 25 बॉल पर फिफ्टी रन बना दिए।RR ने 16 चौके और 14 छक्के मारे। राजस्थान के सभी खिलाड़ी ने जमकर रन बटोरे। 

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 210 रन का स्कोर खड़ा किया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ RR ने 16 चौके और 14 छक्के मारे। कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 100वें मैच में 25 बॉल पर फिफ्टी रन बना दिए।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई रॉयल्स के लिये जोस बटलर ने 28 गेंद में 35, कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंद में 55 , देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंद में 41 और शिमरोन हेटमायेर ने 12 गेंद में 32 रन बनाये। राजस्थान के सभी खिलाड़ी ने जमकर रन बटोरे। 

सैमसन और देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे विकेट के लिये 41 गेंद में 73 रन बनाये जिसमें पडिक्कल ने 29 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 रन जोड़े। सैमसन ने अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके लगाये। वहीं आखिरी ओवरों में शिमरोन हेटमायेर ने सिर्फ 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर रॉयल्स को 200 रन के पार पहुंचाया।

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था चूंकि गेंद नोबॉल थी। बटलर (35) और यशस्वी जायसवाल (20) ने 58 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरूआत दी । बटलर ने उमरान मलिक को चौथे ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाये और इस ओवर में 21 रन बने।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने इसके बाद वाशिंगटन सुंदर को एक एक छक्का लगाया। रॉयल्स के पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बन गए। जायसवाल सातवें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर एडेन मार्कराम को कैच देकर लौटे । वहीं बटलर नौवें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे।

सैमसन ने आते ही अपने तेवर जाहिर कर दिये और शुरूआत चौके छक्के से की। उन्होंने सनराइजर्स के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा । वहीं पडिक्कल ने भी 12वें ओवर में टी नटराजन को छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। सैमसन ने सुंदर को 16वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाये। सनराइजर्स ने पडिक्कल और सैमसन के विकेट एक के बाद एक ले लिये लेकिन हेटमायेर ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। आखिरी दस ओवर में रॉयल्स ने 123 रन बनाये ।

Open in app