IPL 2022: गत चैंपियन सीएसके का बुरा हाल, 13 मैच और 9 हार, गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया, 20 अंक से साथ टॉप पर हार्दिक की टीम

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर तालिका में शीर्ष दो में जगह पक्की की।

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 15, 2022 07:06 PM2022-05-15T19:06:47+5:302022-05-15T19:41:52+5:30

IPL 2022 ms dhoni Defending champion CSK 13 matches and 9 loss Gujarat Titans won 7 wkts Hardik pandya team top 20 points | IPL 2022: गत चैंपियन सीएसके का बुरा हाल, 13 मैच और 9 हार, गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया, 20 अंक से साथ टॉप पर हार्दिक की टीम

गुजरात टाइटंस ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 7 विकेट से हराया।

googleNewsNext
Highlightsमोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। राशिद खान और साईं किशोर दोनों ने चार ओवर में 31-31 रन देकर एक एक विकेट प्राप्त किया।अल्जारी जोसफ ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकट हासिल किया।

IPL 2022: गत चैंपियन और 4 बार विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का बुरा दौर जारी है। सीएसके ने इस सीजन में 13 मैच खेलते हुए 9वीं हार का सामना किया। अभी तक टीम को केवल 4 मैच में जीत मिली है। टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। 

गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 7 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने धमाकेदार पारी खेली। 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 57 गेंद में 67 नाबाद रन बनाए। ओपनर शुभमन गिल ने 17 गेंद में 18 रन की पारी खेली।

मैथ्यू वेड ने 15 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पंड्या चल नहीं सके। 6 गेंद में 7 रन की पारी खेली। गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को कम स्कोर पर रोककर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (नाबाद 67 रन) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सात विकेट से जीत दर्ज कर शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित की।

अपने पहले ही आईपीएल में कप्तान हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही प्लेऑफ में स्थान पक्का कर चुकी गुजरात टाइटन्स 13 मैचों में 20 अंक से शीर्ष पर पहुंच गयी है जिसका मतलब है कि टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (53 रन) के अर्धशतक और एन जगदीशन के नाबाद 39 रन की मदद से पांच विकेट पर 133 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को साहा (57 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) ने जीत की ओर अग्रसर किया जिससे टीम ने पांच गेंद रहते तीन विकेट पर 137 रन बनाकर जीत हासिल की।

मैथ्यू वेड ने 20 रन, शुभमन गिल ने 18 रन और डेविड मिलर ने नाबाद 15 रन का योगदान दिया। प्रशांत सोलंकी आईपीएल में पहला ओवर डालने उतरे जिसमें दोनों बल्लेबाज कोई बाउंड्री नहीं लगा सके लेकिन प्रत्येक गेंद में भागकर एक एक रन लिया। मथीशा पाथिराना (3.1 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट) को आईपीएल में पहली ही गेंद पर गिल (17 गेंद, तीन चौके) का विकेट मिला।

गुजरात टाइटन्स के लिये मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये। राशिद खान और साईं किशोर दोनों ने चार ओवर में 31-31 रन देकर एक एक विकेट प्राप्त किया जबकि अल्जारी जोसफ ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकट हासिल किया।

Open in app