IPL 2022: इस खिलाड़ी ने रुख बदल दिया, कप्तान अय्यर बोले-अच्छी शुरुआत की, लय बरकरार नहीं रख सके, खामियाजा भुगता...

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट की 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट की 67 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 217 रन बनाए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 19, 2022 02:58 PM2022-04-19T14:58:41+5:302022-04-19T15:00:44+5:30

IPL 2022 Kolkata Knight Riders captain Shreyas Iyer seven-run loss Rajasthan Royals started well chase target but could not maintain | IPL 2022: इस खिलाड़ी ने रुख बदल दिया, कप्तान अय्यर बोले-अच्छी शुरुआत की, लय बरकरार नहीं रख सके, खामियाजा भुगता...

अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन युजी (चहल) ने रुख बदल दिया।

googleNewsNext
Highlights107 रन की साझेदारी के बावजूद 19.4 ओवर में 210 रन पर सिमट गई।फिंच की बदौलत शुरुआत से ही हम अच्छी रन गति से रन बना रहे थे।हम इस लय को बरकरार नहीं रख पाए लेकिन यह खेल का हिस्सा है।

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में सात रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की थी लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

रॉयल्स के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स की टीम चहल (40 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू के सामने श्रेयस (51 गेंद में 85 रन, सात चौके, चार छक्के) और आरोन फिंच (28 गेंद में 58 रन, नौ चौके, दो छक्के) के बीच दूसरे विकेट की 107 रन की साझेदारी के बावजूद 19.4 ओवर में 210 रन पर सिमट गई।

रॉयल्स ने इससे पहले जोस बटलर की 61 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों से 103 रन की पारी के अलावा देवदत्त पडिक्कल (24) के साथ पहले विकेट की 97 और कप्तान संजू सैमसन (38) के साथ दूसरे विकेट की 67 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 217 रन बनाए थे।

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘‘फिंच की बदौलत शुरुआत से ही हम अच्छी रन गति से रन बना रहे थे। हम इस लय को बरकरार नहीं रख पाए लेकिन यह खेल का हिस्सा है। मैं अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन युजी (चहल) ने रुख बदल दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जोस (बटलर) ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद तेजी से रन बनाए और शानदार पारी खेली। हालात को देखें तो ओस नहीं थी और विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार था। यह मैदान हमारे लिए अच्छा नहीं रहा है लेकिन हम सकारात्मक वापसी करना चाहेंगे।’’ 

Open in app