IPL 2022: गुजरात टाइटंस के सामने 170 का लक्ष्य, गायकवाड़ का कमाल, 48 बॉल, 73 रन, 5 चौके और पांच छक्के, कप्तान जडेजा ने दिखाए तेवर

IPL 2022: सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों से नाबाद 22 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2022 10:00 PM2022-04-17T22:00:29+5:302022-04-17T22:02:06+5:30

IPL 2022 Gujarat Titans target 170 Ruturaj Gaikwad 48 balls, 73 runs, 5 fours and 5 sixes Captain Ravindra Jadeja 12 balls 22 runs | IPL 2022: गुजरात टाइटंस के सामने 170 का लक्ष्य, गायकवाड़ का कमाल, 48 बॉल, 73 रन, 5 चौके और पांच छक्के, कप्तान जडेजा ने दिखाए तेवर

गायकवाड़ ने तीसरे ओवर में शमी पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर तेज गेंदबाज यश दयाल (40 रन पर एक विकेट) पर छक्का और चौका मारा।

googleNewsNext
Highlightsअंतिम ओवर में 18 रन के बावजूद अंतिम छह ओवर में 45 रन ही जोड़ सकी।पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए।अनुभवी मोहम्मद शमी ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

IPL 2022: सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए।

गायकवाड़ ने 48 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेलने के अलावा रायुडू (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों से नाबाद 22 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

डेथ ओवरों में टाइटंस के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सुपरकिंग्स की टीम लॉकी फर्ग्युसन (46 रन पर कोई विकेट नहीं) के अंतिम ओवर में 18 रन के बावजूद अंतिम छह ओवर में 45 रन ही जोड़ सकी। टीम की ओर से पदार्पण कर रहे अल्जारी जोसेफ ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

हार्दिक पंड्या की ग्रोइन की चोट के कारण टाइटंस की अगुआई कर रहे राशिद खान ने टॉस जीतकर सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद टीम ने तीसरे ओवर में सात रन के स्कोर पर ही रोबिन उथप्पा (03) का विकेट गंवा दिया जिन्हें शमी ने पगबाधा किया। गायकवाड़ ने तीसरे ओवर में शमी पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर तेज गेंदबाज यश दयाल (40 रन पर एक विकेट) पर छक्का और चौका मारा। जोसेफ ने मोईन अली (01) को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को दूसरा झटका दिया।

मोईन इस तेज गेंदबाज की गेंद को विकेटों पर खेल गए। सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए। गायकवाड़ ने लॉकी फर्ग्युसन का स्वागत चौके के साथ किया और फिर जोसेफ पर छक्का मारा। रायुडू ने भी जोसेफ के इसी ओवर में छक्का मारा। गायकवाड़ ने दयाल की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में सत्र का पहला और करियर का आठवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने दयाल पर अपना चौथा छक्का मारा जबकि रायुडू ने इस तेज गेंदबाज पर चौके और एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया।

रायुडू हालांकि 35 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब फर्ग्युसन की गेंद पर राशिद मिड आफ पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। गायकवाड़ ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रायुडू ने राशिद पर छक्का जड़ा लेकिन जोसेफ की गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे जिससे गायकवाड़ के साथ उनकी 92 रन की पारी का अंत हुआ।

उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। शमी ने इसके बाद शिवम दुबे (17 गेंद में 19 रन) को पगबाधा किया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया क्योंकि गेंद पैड पर टकराने से पहले बल्ले से टकराई थी।

गायकवाड़ हालांकि अगले ओवर में दयाल की फुलटॉस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर अभिनव मनोहर को कैच दे बैठे। फर्ग्युसन के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर पर मनोहर ने बाउंड्री पर दुबे का कैच टपकाया और गेंद बाउंड्री के लिए चली गई। जडेजा ने भी ओवर में लगातार दो छक्के जड़े।

Open in app