IPL 2022: तेवतिया और मिलर की आंधी, 28 गेंद और 70 रन, चौके और छक्कों की बरसात, डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी 

IPL 2022: मोहम्मद शमी ने पारी की पहली गेंद पर लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजने के बाद क्विंटन डिकॉक (सात) और मनीष पांडे (छह) को बोल्ड किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 28, 2022 11:23 PM2022-03-28T23:23:00+5:302022-03-28T23:36:49+5:30

IPL 2022 GT vs LSG Gujarat Titans won 5 wkts Rahul Tewatia David Miller hardik pandya Abhinav Manohar | IPL 2022: तेवतिया और मिलर की आंधी, 28 गेंद और 70 रन, चौके और छक्कों की बरसात, डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस ने बाजी मारी 

पावर प्ले के छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर चार विकेट पर 32 रन था।

googleNewsNext
Highlights वरुण आरोन ने 45 रन पर दो विकेट लिए।डेविड मिलर ने 21 बॉल में 30 रन बनाए।कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 गेंद में 33 रन बनाए।

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने डेब्यू मैच में बाजी मार ली। लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से हराया। गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग में एक-दूसरे के खिलाफ पदार्पण की थी। कांटे के मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने बाजी मार ली। 

गुजरात टाइटंस के 15 ओवर में मात्र 91 रन बने थे। राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और मनोहर ने 28 गेंद में 70 रन जोड़े और टीम को जीत दिला दी। इन खिलाड़ियों ने चौके और छक्के की बरसात कर दी। IPL की अब तक की कहानी यही है कि टॉस जीतो, पहले गेंदबाजी करो और फिर मैच जीत लो। 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पर भारी पड़ गए। राहुल तेवतिया ने 24 बॉल में 40 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। अभिनव मनोहर ने धमाका कर दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सोमवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 158 रन बनाये थे।

इंडियन प्रीमियर लीग में दो नयी टीमों के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सोमवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के पांच विकेट से हराया। गुजरात ने जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

हुड्डा ने 41 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और छह चौके जड़े तो वहीं बदोनी ने इतनी ही गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके लगाये। लखनऊ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बदोनी और हुड्डा ने शानदार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

क्रूणाल पंड्या ने आखिरी ओवरों में 13 गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 158 तक पहुंचने में योगदान दिया। दो नयी टीमों के बीच आईपीएल के पहले मैच में टॉस जीतने के बाद मोहम्मद शमी (25 रन पर तीन विकेट) ने पावर प्ले में तीन विकेट झटककर गुजरात को शानदार शुरुआत दिलायी।

Open in app