IPL 2022: केकेआर के सामने 216 का लक्ष्य, पृथ्वी और वार्नर का धमाका, पारी में लगे 11 छक्के और 18 चौके, शार्दुल-अक्षर ने 20 बॉल में जड़े 49 रन

IPL 2022: शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 10, 2022 05:48 PM2022-04-10T17:48:29+5:302022-04-10T19:17:05+5:30

IPL 2022 Delhi Capitals 215 Kolkata Knight Riders target 216 Prithvi Shaw 29 balls 51 runs, David Warner 45 balls 61 runs | IPL 2022: केकेआर के सामने 216 का लक्ष्य, पृथ्वी और वार्नर का धमाका, पारी में लगे 11 छक्के और 18 चौके, शार्दुल-अक्षर ने 20 बॉल में जड़े 49 रन

शॉ ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म बरकरार रखी जबकि वार्नर भी अपने स्वाभाविक खेल खेलने के मूड में थे।

googleNewsNext
Highlights पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया।डेविड वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं।कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े।

IPL 2022: डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ से मिली आक्रामक शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स ने बीच के ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को यहां पांच विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया।

वार्नर ने 45 गेंदों पर 61 रन बनााये जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने शॉ (29 गेंदों पर 51 रन, सात चौके, दो छक्के) के साथ पहले विकेट के लिये 93 और कप्तान ऋषभ पंत (14 गेंदों पर 27, दो चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़े।

शार्दुल ठाकुर (11 गेंदों पर नाबाद 29, एक चौका, तीन छक्के) और अक्षर पटेल (14 गेंदों पर नाबाद 22, दो चौके, छक्का) ने अंतिम ओवरों में 20 गेंदों पर 49 रन की अटूट साझेदारी करके स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। केकेआर की तरफ से सुनील नारायण (21 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

शॉ ने पिछले मैच की अपनी फॉर्म बरकरार रखी जबकि वार्नर भी अपने स्वाभाविक खेल खेलने के मूड में थे, जिससे दिल्ली ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 68 रन जुटा दिये। टूर्नामेंट में अब तक कसी गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव (48 रन देकर एक) की पहली गेंद पर लगाया गया चौका हो या पैट कमिन्स (चार ओवर, 51 रन) पर डीप स्क्वायर लेग में लगाया गया छक्का, शॉ का प्रत्येक शॉट आत्मविश्वास से भरा था। वार्नर ने भी कमिन्स का स्वागत दो चौकों से किया और जब पावरप्ले में स्पिनरों को गेंद सौंपी गयी तब वरुण चक्रवर्ती (44 रन देकर एक) की गेंद छह रन के लिये भेजी।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले आठ ओवरों में ही सात गेंदबाजों को आजमा दिया था। सॉव ने वेंकटेश अय्यर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया और केवल 27 गेंदों पर आईपीएल में अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए और चक्रवर्ती की गुगली पर बोल्ड हो गये।

चक्रवर्ती हालांकि अगले ओवर में अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाए जिसमें 24 रन बने। रन प्रवाह जारी रहा। पंत ने चक्रवर्ती के बाद कमिन्स पर भी छक्का लगाया जबकि वार्नर ने आंद्रे रसेल की धीमी गेंद को छह रन के लिये भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत हालांकि रसेल की गेंद को हवा में लहरा गये और अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए।

रन प्रवाह अचानक थम गया। दिल्ली ने 18 रन के अंदर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिये। नारायण ने ललित यादव (एक) और रोवमैन पॉवेल (आठ) को स्लॉग ओवरों से पहले ही पवेलियन भेज दिया जबकि उमेश ने वार्नर की पारी का अंत किया जिन पर दूसरे छोर से विकेट गिरने का दबाव साफ नजर आया। ऐसे में शार्दुल और अक्षर ने अंतिम दो ओवरों में 39 रन जुटाये। इन दोनों ने उमेश के 19वें ओवर में 23 रन बनाये जिसमें शार्दुल के दो छक्के शामिल हैं। शार्दुल ने कमिन्स पर छक्के से पारी का अंत किया। 

Open in app