IPL 2021: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी, 4 खिलाड़ियों का डेब्यू, जानें प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के कई खिलाड़ी इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं दिखेंगे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 21, 2021 07:01 PM2021-09-21T19:01:43+5:302021-09-21T19:12:06+5:30

IPL 2021 Punjab Kings have won the toss and have opted to field Sanju Samson kl rahul Know who is playing XI | IPL 2021: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी, 4 खिलाड़ियों का डेब्यू, जानें प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन

राजस्थान ने 12 और पंजाब ने 10 मैच में बाजी मार ली है। 

googleNewsNext
Highlightsपंजाब किंग्स के कई धाकड़ खिलाड़ी नहीं दिखेंगे।राजस्थान रॉयल्स 7 में 03 मैच जीतकर छठे स्थान पर है।पंजाब किंग्स 8 में 03 मुकाबले जीतकर 7वें स्थान पर है।

IPL 2021: पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

राजस्थान रॉयल्स ने इविन लुईस को पदार्पण का मौका दिया है। पंजाब किंग्स के इशान पोरेल आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं जबकि ऐडन मार्कराम और आदिल राशिद टीम के लिए पहला मैच खेल रहे हैं।राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 32वां मैच खेला जा रहा है।

पिछले कुछ सत्रों में खराब प्रदर्शन की कसक मिटाने को दोनों टीमें बेताब हैं। आईपीएल की ये दोनों टीमें अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकीं है। राजस्थान रॉयल्स के कई खिलाड़ी इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं।

इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं दिखेंगे। पंजाब किंग्स के कई धाकड़ खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। डेविड मलान और राइली मेरेडिथ नहीं हैं। एविन लुइस पहली बार राजस्थान से जुड़े हैं। छक्के उड़ाने में माहिर हैं।

राजस्थान रॉयल्स सात में तीन मैच जीतकर छठे स्थान पर है और पंजाब किंग्स आठ में तीन मुकाबले जीतकर 7वें स्थान पर है। दोनों टीम ने अब तक 22 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और पंजाब ने 10 मैच में बाजी मार ली है। 

टीमें इस प्रकार:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी।

पंजाब किंग्स:केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ईशान पोरेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, आदिल राशिद, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

मैच का समय: शाम 7ः30 से।

Open in app