IPL 2021: केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन खराब फार्म से परेशान, 4 मैच में बनाए मात्र 45 रन

IPL 2021:कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन पर सीएसके के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिये 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 22, 2021 03:24 PM2021-04-22T15:24:24+5:302021-04-22T15:25:22+5:30

IPL 2021 kkr captain Eoin Morgan upset poor form scored just 45 runs in 4 matches | IPL 2021: केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन खराब फार्म से परेशान, 4 मैच में बनाए मात्र 45 रन

हमारे पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और यह हमारा मजबूत पक्ष है।

googleNewsNext
Highlightsसीएसके ने फाफ डुप्लेसिस के नाबाद 95 रन की पारी खेली।दीपक चाहर के चार विकेट की मदद से केकेआर पर 18 रन से जीत दर्ज की थी।धीमी ओवर गति के पहले मामले में टीम के कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना किया जाता है।

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक खराब फार्म से जूझते रहे हैं लेकिन वह इससे चिंतित नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि वह किसी भी समय बड़ी पारी खेल सकते हैं।

इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने आईपीएल में अब तक चार मैचों में दो, सात, 29 और सात रन की पारियां खेली हैं। 4 मैच  में मात्र 45 रन बनाए। उनकी खराब फार्म केकेआर को भारी पड़ रही है। मोर्गन ने चेन्नई सुपर​ किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''यह सब प्रक्रिया से जुड़ा है। मैं चीजों को लेकर जिस तरह से आगे बढ़ रहा हूं वे काफी सकारात्मक हैं। मैं लंबे समय से यहां हूं और मैंने अच्छा अभ्यास किया है। मुझे जल्द ही बड़ी पारी की उम्मीद है।''

चेन्नई ने इस बड़े स्कोर वाले मैच में तीन विकेट पर 220 रन बनाये और फिर केकेआर को 202 रन पर आउट किया। मोर्गन की टीम ने पावरप्ले के दौरान ही 31 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे। मोर्गन ने कहा, ''हमारे पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं और यह हमारा मजबूत पक्ष है। हमारे पास मध्य और निचले क्रम में अनुभवी बल्लेबाज हैं और आज हमने यह देखा। ''

आंद्रे रसेल, पैट कमिन्स और​ दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों से केकेआर 200 रन के पार पहुंचने में सफल रहा लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया। मोर्गन ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की शानदार वापसी पर गर्व है। उन्होंने कहा, ''हमें गर्व कि हम मैच को इतना करीब ले आये और असल में हम जीत की स्थिति में थे। विशेषकर पैट कमिन्स ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी की।’’

Open in app