IPL 2021 Auction: विराट कोहली की RCB ने खर्च किए जमकर पैसे, 15 करोड़ रुपये देकर 6 फीट 8 इंच के इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: तेज गेंदबाज काइस जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने साथ जोड़ा है। काइस जैमीसन का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों के दौरान शानदार रहा है

By अमित कुमार | Published: February 18, 2021 07:31 PM2021-02-18T19:31:02+5:302021-02-18T19:31:02+5:30

IPL 2021 Auction Royal Challengers Bangalore outbid Punjab Kings buy Kyle Jamieson for Rs 15 crore | IPL 2021 Auction: विराट कोहली की RCB ने खर्च किए जमकर पैसे, 15 करोड़ रुपये देकर 6 फीट 8 इंच के इस खिलाड़ी को खरीदा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रूपये में खरीदा। ग्लेन मैक्सवेल के अलावा काइस जैमीसन भी आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे।तेज गेंदबाजों के शामिल होने के बाद विराट कोहली की टीम मजबूत दिखाई पड़ रही है।

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा। आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ रूपये की राशि हासिल करने में सफल रहे जिनकी बोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीती। हालांकि मैक्सवेल का इस टी20 लीग में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है।

न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइस जैमीसन भी आरसीबी की टीम में शामिल हुए हैं। 6.8 फीट लंबे इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये रखा था। लेकिन नीलामी में उन पर जमकर पैसे खर्च हुए। जैमीसन से पहले न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को आईपीएल में 5 करोड़ की कीमत में खरीदा था लेकिन जैमीसन ने उन्हें पछाड़ते हुए एक न्यूजीलैंड क्रिकेटर के रूप में सबसे ज्यादा कीमत हासिल की है।

वहीं दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर क्रिस मॉरिस युवराज सिंह को पीछे छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गये जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा। पंजाब किंग्स के पास नीलामी से पहले आठों टीमों में सबसे ज्यादा राशि थी, उसने गेंदबाजी विभाग की कमी को भरने के लिये ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रूपये में खरीदा। 

24 साल के इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिये दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मेच खेले हैं। वह हाल में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे। मौरिस का आधार मूल्य 75 लाख रूपये का था और उनके लिये चार टीमों ने बोली लगायी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच उन्हें लेने के लिये बोली लगती रही। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने रिकार्ड बोली में उन्हें खरीद लिया जिससे वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गये और इस तरह उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2015 में 16 करोड़ रूपये में खरीदा था। 

Open in app