IPL 2020: विराट कोहली दुबई में होटल की बालकनी में पसीना बहाते आए नजर, आरसीबी ने शेयर किया वीडियो

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कप्तान विराट कोहली का दुबई के होटल की बालकनी में वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है, जो आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटे हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 26, 2020 02:58 PM2020-08-26T14:58:47+5:302020-08-26T14:58:47+5:30

IPL 2020: Virat Kohli Workout in His Hotel room balcony In Dubai, RCB Share Video | IPL 2020: विराट कोहली दुबई में होटल की बालकनी में पसीना बहाते आए नजर, आरसीबी ने शेयर किया वीडियो

दुबई में होटल की बालकनी में पसीना बहाते नजर आए विराट कोहली (Twitter/RCB)

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2020 की तैयारियों में जुटे विराट कोहली ने दुबई में होटल के कमरे की बालकनी में बहाया पसीनाआरसीबी ने अपने कप्तान के वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कप्तान कोहली के जिम में स्वागत है'

फिटनेस के प्रतीक बन चुके विराट कोहली संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्वारंटाइन में भी खुद को फिट रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने होटल की बालकनी में पसीना बहाते अपने कप्तान एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। 

आरसीबी ने शेयर किया विराट कोहली का वर्कआउट वीडियो

आरसीबी ने कोहली का वर्कआउट वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'कप्तान कोहली के जिम में स्वागत है।' विराट कोहली आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पिछले हफ्ते यूएई पहुंचे थे।

यूएई में हो रहा है आईपीएल 2020 का आयोजन

भारत में बढ़ते हुए कोरोना केसों की संख्या की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है। आईपीएल के 13वें सीजन के सभी मैच तीन आयोजन स्थलों शारजाह, अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में होना है।

आरसीबी पिछले साल आईपीएल में आठवें स्थान पर रही थी और बैंगलोर की इस फ्रेंचाइजी की नजरें इस बार चीजें बदलने पर होंगी।

हाल ही में अपने आईपीएल साथी खिलाड़ियों के साथ मीटिंग में कोहली ने प्रोटोकॉल का पालन करने का महत्व समझाते हुए चेतावनी दी थी कि एक गलती पूरे टूर्नामेंट को बर्बाद कर सकती है।

कोहली ने कहा था, 'हमें जो कहा गया है हमने उसका अनुसरण किया है और मैं सभी से बबल को हमेशा सुरक्षित बनाने के लिए की उम्मीद करूंगा ताकि किसी चीज से समझौता न हो।'

आरसीबी के कप्तान ने कहा, 'क्योंकि, मेरे ख्याल से किसी की एक भी गलती पूरे टूर्नामेंट को बर्बाद कर सकती है। और हम में से कोई भी ये नहीं करना चाहता है।'

Open in app