IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने खर्च किए नीलामी में सबसे कम 4.9 करोड़ रुपये, फिर भी 7 खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए पूरी टीम

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2020 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 4.9 करोड़ रुपये में ही 7 खिलाड़ियों को खरीद लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 20, 2019 04:18 PM2019-12-20T16:18:00+5:302019-12-20T16:18:58+5:30

IPL 2020: Sunrisers Hyderabad Full squad, players list of SRH | IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने खर्च किए नीलामी में सबसे कम 4.9 करोड़ रुपये, फिर भी 7 खिलाड़ियों को खरीदा, जानिए पूरी टीम

सनराइजर्स हैदराबाद ने महज 4.9 करोड़ में खरीदे 7 खिलाड़ी

googleNewsNext
Highlightsसनराइजर्स हैदराबाद ने नीलामी में महज 4.9 करोड़ रुपये ही खर्च किएहैदराबाद ने अंडर-19 खिलाड़ियों प्रियम गर्ग और विराट सिंह को खरीदा

सनराइजर्स हैदराबाद ने हर बार की तरह इस साल की आईपीएल नीलामी में भी सूझबूझ भरी खरीदारी करने का रिकॉर्ड कायम रखा। 

गुरुवार कोलकाता में हुई आईपीएल 2020 की खरीदारी में आठों टीमों में सबसे कम पैसा सनराइजर्स ने खर्च किया। सनराइजर्स ने महज 4.9 करोड़ रुपये खर्च करते हुए सात खिलाड़ियों को खरीद लिया। 

सनराइजर्स ने जताया युवा खिलाड़ियों पर भरोसा

सनराइजर्स ने दो विदेशी खिलाड़ियों के रूप में मिशेल मार्श को 2 करोड़ और फैबियन एलन को 50 लाख रुपये में खरीदा। इसके बाद उनसे सारा जोर युवा भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने पर दिया।

सनराइजर्स ने प्रियम गर्ग और विराट सिंह को 1.9-1.9 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि संदीप बवानाका, संजय यादव और अब्दुल समादा को उसने 20-20 लाख रुपये में ही खरीद लिया।  

हैदराबाद ने पहले ही कप्तान केन विलियम्सन, जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडेय, भवनेश्वर कुमार और रिद्धिमान साहा जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया हुआ है।

सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम:

कुल खिलाड़ी: 25

विदेशी खिलाड़ी: 8

खर्च किए: 4.9 करोड़ रुपये

रिटेन किए गए खिलाड़ी: केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडेय, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, सिदार्थ कौल, खलील अहमद, संदीप शर्मा, बासिल थम्पी, टी. नटराजन और बिली स्टैनलेक।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी: मिशेल मार्श (2 करोड़ रुपये), प्रियम गर्ग (1.9 करोड़ रुपये), विराट सिंह (1.9 करोड़ रुपये), फाबियन एलेन (50 लाख रुपये), संदीप बावनका (20 लाख रुपये), अब्दुल समद (20 लाख रुपये) और संजय यादव (20 लाख रुपये)।

Open in app