IPL 2020: आज 5वीं टीम होगी खिताबी रेस से बाहर, फाइनल के लिए जीतने होंगे लगातार 2 मैच

सनराइजर्स हैदराबाद-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, उसे क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना होगा...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 6, 2020 04:20 PM2020-11-06T16:20:43+5:302020-11-06T17:14:56+5:30

IPL 2020: SRH or RCB, one will exit IPL 2020 Finals Race today | IPL 2020: आज 5वीं टीम होगी खिताबी रेस से बाहर, फाइनल के लिए जीतने होंगे लगातार 2 मैच

आरसीबी और हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाना है।

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी-हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मैच।हारने वाली टीम होगी खिताबी रेस से बाहर।जीतने वाली टीम को फाइनल के लिए दिल्ली से भिड़ना होगा।

कठिन चुनौतियों से पार पाकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल एलिमिनेटर में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा तो वह जीत की इस लय को कायम रखते हुए खिताब की ओर अगला कदम बढ़ाने के इरादे से उतरेगी।

इस मुकाबले में हारनेवाली टीम एलीमिनेट (स्पर्धा) से बाहर हो जाएगी लेकिन जीतनेवाली टीम को क्वालिफायर-1 की हारनेवाली टीम के खिलाफ खेलना होगा। टूर्नामेंट के लीग चरण के आखिरी मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे से एकदम विपरीत रहा। 

आरसीबी लगातार चार मैच हारकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही जबकि सनराइजर्स ने जीत की हैट्रिक लगाई। दिल्ली के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। आरोन फिंच की जगह खेलने उतरे जोश फिलीपे ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। गेंदबाजी में नवदीप सैनी की वापसी संभव है जो चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/sunrisers-hyderabad/'>सनराइजर्स हैदराबाद</a> ने एक बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की खूबियां और कमियां:

सनराइजर्स ने आखिरी तीन मैचों में दिल्ली, आरसीबी, मुंबई को हराया और फिर 'करो या मरो' मुकाबले में मुंबई को हराया है, जिससे इस टीम के हौसले बुलंद हैं। कप्तान डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा की सलामी जोड़ी जबर्दस्त फॉर्म में है। वहीं गेंदबाजी में संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, शाहबाज नदीम, टी। नटराजन और राशिद खान की शानदार फॉर्म बरकरार है। 

अब बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो बल्लेबाजी में मध्यक्रम कमजोर नजर आता है। मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव साफ दिख रहा है। इसके अलावा जेसन होल्डर बल्लेबाजी में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। 

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/virat-kohli/'>विराट कोहली</a> इस सीजन अब तक 460 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली इस सीजन अब तक 460 रन बना चुके हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खूबियां और कमियां:

देवदत्त पडिक्कल का लगातार उम्दा प्रदर्शन जारी है। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, इसुरू उडाना, क्रिस मॉरिस, जबकि स्पिन में वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल का बेहतर प्रदर्शन टीम के लिए फायदेमंद है।

वहीं अगर कमजोर पक्ष को देखा जाए, तो कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं हैं। मुकाबले की अहमियत देखते हुए उन्हें उम्मीदों के अनुरूप बल्लेबाजी करनी होगी। इसके साथ ही लगातार चार मैच हारने से टीम का मनोबल गिरा हुआ है।

आईपीएल में आगे का शेड्यूल

6 नवंबर-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एलिमिनेटर (आबु धाबी)

8 नवंबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम TBC, क्वालीफायर 2 (आबु धाबी)

10 नवंबर- मुंबई इंडियंस बनाम TBC (दुबई)

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम ज़म्पा।

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जैसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, पृथ्वी राज यरा, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज़ नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।

Open in app