आईपीएल 2020 का कार्यक्रम और आयोजन स्थल तय, बस सरकार की मंजूरी मिलना बाकी: रिपोर्ट

IPL 2020, BCCI: आईपीएल 2020 के आयोजन की तारीखोंं और आयोजन स्थल तय हो गए हैं, बस बीसीसीआई को इसके लिए सरकार से मंजूरी लेना बाकी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 21, 2020 11:47 AM2020-07-21T11:47:31+5:302020-07-21T11:47:31+5:30

IPL 2020 set to be held in UAE from September 26, BCCI seeking Government Clearance: Reports | आईपीएल 2020 का कार्यक्रम और आयोजन स्थल तय, बस सरकार की मंजूरी मिलना बाकी: रिपोर्ट

आईपीएल 2020 का आयोजन 26 सितंबर से यूएई में हो सकता है (IPL)

googleNewsNext
Highlightsरिपोर्ट्स के मुातबिक, आईपीएल 2020 का आयोजन 26 सितंबर से 08 नवंबर तक हो सकता हैआईपीएल का आयोजन यूएई में हो सकता है, बीसीसीआई मांग रही है सरकार से इजाजत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक रूप से स्थगित होने से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। आईपीएल के आयोजन के लिए बीसीसीआई द्वारा शुरुआती योजना भी तैयार हो गई है, बस अब उसे दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के आयोजन के लिए सरकारी की अनुमति मिलना बाकी है।

बीसीसीआई की शुरुआती योजना के मुताबिक, आईपीएल सीजन-13 का आयोजन 26 सितंबर से 08 नवंबर तक होगा, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार के पूरे आईपीएल का आयोजन यूएई में होगा। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की योजना 44 दिनों में 60 मैच खेलने की है।

बीसीसीआई को आईपीएल 2020 के लिए सरकार की अनुमति का इंतजार

बीसीसीआई की योजना के बारे में बताते हुए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने इंडिया टुडे से कहा, 'उम्मीद है कि हम अगले कुछ हफ्तों में यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए सरकार की अनुमति हासिल कर लेंगे।'

पटेल ने कहा, 'यूएई सरकार ने हमें आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव दिया था और हम वहां कि सुविधाओं और स्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। आईपीएल (पहला चरण) वहां (यूएई) 2014 में खेला गया था, तो हमें पता है कि हमें क्या चाहिए।'

एक हफ्ते के अंदर होनी है आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक एक हफ्ते के अंदर होने की संभावना है, जहां सीनियर मैनजेमेंट योजना को अंतिम रूप देंगे। इसके बाद अनुमति के लिए योजना को सरकार के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद ही देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आईपीएल के यूएई में आयोजन पर आधिकारिक रूप से फैसला होगा।

एक और बीसीसीआई अधिकारी जोकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य हैं, ने कहा, 'एक सप्ताह के भीतर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक आयोजित की जाएगी, जहां अगली कार्ययोजना पर चर्चा होनी है।'

Open in app