IPL 2020, RCB vs KXIP, Match Preview & Dream11: हर हाल में जीत चाहेगी आरसीबी, मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2020, RCB vs KXIP, Match Preview & Dream11: किंग्स इलेवन पंजाब इस वक्त 7 में से 6 मुकाबले गंवाकर सबसे आखिरी पायदान पर है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 15, 2020 01:58 PM2020-10-15T13:58:18+5:302020-10-15T13:58:18+5:30

IPL 2020, Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab, Match Preview & Dream11: | IPL 2020, RCB vs KXIP, Match Preview & Dream11: हर हाल में जीत चाहेगी आरसीबी, मुकाबले में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

IPL 2020, RCB vs KXIP, Match Preview & Dream11:

googleNewsNext
Highlightsपंजाब-बैंगलोर के बीच सीजन का 31वां मैच।7 में से 6 मुकाबले गंवा चुका पंजाब।आरसीबी के खिलाफ पंजाब को हर हाल में जीतना होगा मैच।

अब तक ऑलराउंड खेल दिखाने में नाकाम रहा किंग्स इलेवन पंजाब विस्फोटक क्रिस गेल के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने का प्रयास करेगा।

किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ करीबी मैच गंवाये हैं। उसने जो सात मैच खेले हैं उनमें से छह में उसे हार का सामना करना पड़ा और प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिये उसे अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

किंग्स इलेवन ने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत आरसीबी के खिलाफ ही हासिल की थी और वह गुरुवार को 24 सितंबर की उस जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने तब से अपने खेल में काफी सुधार कर दिया है।

शारजाह का विकेट हालांकि धीरे-धीरे धीमा पड़ता जा रहा है लेकिन यहां का छोटा मैदान गेल सरीखे ‘सिक्सर किंग’ के लिये आदर्श साबित हो सकता है। वैसे इस 41 वर्षीय बल्लेबाज के लिये पहली गेंद से ही हावी होना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अभी तक टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं।

गेल को पिछले दो मैचों में खेलना था लेकिन ‘फूड पॉइजनिंग’ के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा। अब जबकि वह पूरी तरह से फिट हैं तब यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें किसकी जगह पर अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है।

ग्लेन मैक्सवेल को बाहर रखना एक विकल्प हो सकता है क्योंकि वह अभी तक अपना जलवा नहीं दिखा पाये हैं। इसके अलावा किसी विदेशी गेंदबाज की कीमत पर गेल को अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। किंग्स इलेवन कप्तान केएल राहुल (387 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (337 रन) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद अंकतालिका में सबसे निचली पायदान पर है।

गेंदबाजी उसके लिये चिंता का विषय है क्योंकि मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर कोई भी गेंदबाज विशेषकर डैथ ओवरों में प्रभावशाली गेंदबाजी नहीं कर पाया है। सही संतुलन तैयार करने के प्रयास में लगातार बदलाव भी किंग्स इलेवन की खराब स्थिति का कारण है।

किंग्स इलेवन को अब उस आरसीबी का सामना करना है जिसके प्रदर्शन में निरंतर सुधार होता जा रहा है। पिछले कई वर्षों में पहली बार लग रहा है कि वह गेंदबाजी की अपनी कमजोरी से उबर गया है। वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी बेहद प्रभावी रही है जबकि क्रिस मौरिस के चोट से वापसी करने के बाद उनके तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिली है।

आरसीबी ने पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इसी मैदान पर खेला था और वह यहां की पिच की बदलती प्रकृति से वाकिफ हैं। किंग्स इलेवन ने यहां अपना आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला था और तब विकेट बल्लेबाजी के लिये अधिक अनुकूल था। आरोन फिंच फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। आरसीबी के शीर्ष चार बल्लेबाज (फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स) किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। 

Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab: Probable Playing 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Royal Challengers Bangalore vs Kings XI Punjab: My Dream11 Team

विकेटकीपर: केएल राहुल

बल्लेबाज: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल

ऑलराउंडर: क्रिस मॉरिस

गेंदबाज: नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app