IPL 2020, MI vs KXIP, Match Preview & Dream11: मजबूत मुंबई के सामने क्रिस गेल बनेंगे चुनौती, जानिए संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को इस सीजन का 36वां मैच खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 18, 2020 01:07 PM2020-10-18T13:07:51+5:302020-10-18T13:07:51+5:30

IPL 2020, Mumbai Indians vs Kings XI Punjab, Match Preview & Dream11: | IPL 2020, MI vs KXIP, Match Preview & Dream11: मजबूत मुंबई के सामने क्रिस गेल बनेंगे चुनौती, जानिए संभावित प्लेइंग XI

IPL 2020, MI vs KXIP, Match Preview & Dream11:

googleNewsNext
Highlightsमुंबई-पंजाब के बीच सीजन का 36वां मैच।अंकतालिका में टॉप पर मुंबई।सबसे आखिरी पायदान पर किंग्स इलेवन पंजाब।

मुंबई इंडियन्स लगातार पांच मैचों में जीत से बेहद मजबूत नजर आ रहा है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसे आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि क्रिस गेल की वापसी से उसके इस प्रतिद्वंद्वी में नया उत्साह जगा है।

मुंबई एक जीत से प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच जाएगा जबकि पंजाब एक और हार से दौड़ से बाहर हो सकता है। मुंबई अपनी दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विरोधी टीमों की चुनौती से आसानी से पार पा रहा है। पिछले मैच में उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज मुंबई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (251 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक (269 रन) अच्छी लय में है जबकि मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव (243 रन) और इशान किशन (186 रन) भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट अभी आईपीएल की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी के रूप में सामने आये हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12-12 विकेट लिये हैं। स्पिन विभाग में युवा राहुल चाहर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है।

दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों कप्तान केएल राहुल (387 रन) और मयंक अग्रवाल (337 रन) के बावजूद अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। पंजाब की समस्या यह है जब उसके बल्लेबाज चलते हैं तो गेंदबाज नहीं चलते।

यह अलग बात है कि वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज गेल की वापसी से टीम का उत्साह बढ़ा है। गेल ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके 45 गेंदों पर 53 रन बनाये जिसमें पांच छक्के शामिल हैं। इससे पंजाब विराट कोहली की अगुवाई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने में सफल रहा था।

ऐसे में गेल तथा बुमराह और बोल्ट के बीच द्वंद्व देखने लायक होगा। राहुल और अग्रवाल इन दोनों तेज गेंदबाजों का प्रभाव कम करके गेल के लिये अच्छा मंच तैयार कर सकते हैं। पंजाब की परेशानी उसकी गेंदबाजी है। मोहम्मद शमी और रवि बिश्नोई को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। उसकी टीम कई विकल्प आजमाने के बावजूद सही संतुलन भी स्थापित नहीं कर पायी है।

Mumbai Indians vs Kings XI Punjab: Probable Playing 11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह।

किंग्स इलेवन पंजाब: मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान/ विकेटकीपर), निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम / मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन / कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई

Mumbai Indians vs Kings XI Punjab: My Dream11 Team

विकेटकीपर: केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज: मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या

ऑलराउंडर्स: किरोन पोलार्ड

गेंदबाज: मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app