कोलकाता नाइट राइडर्स ने 27.15 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे 9 खिलाड़ी, देखें पूरी टीम

कोलकाता की टीम ने नीलामी में कुल 27.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 9 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया।

By सुमित राय | Published: December 20, 2019 07:27 PM2019-12-20T19:27:51+5:302019-12-20T19:27:51+5:30

IPL 2020: Kolkata Knight Riders Full squad, players list of KKR | कोलकाता नाइट राइडर्स ने 27.15 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे 9 खिलाड़ी, देखें पूरी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 27.15 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदे 9 खिलाड़ी, देखें पूरी टीम

googleNewsNext
Highlightsनीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई।केकेआर ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में की गई। नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे बड़ी बोली लगाई और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

कोलकाता की टीम ने नीलामी में कुल 27.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 9 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। इसके बाद कोलकाता टीम में खिलाड़ियों की कुल संख्या 23 हो गई है।

कोलकाता ने पैट कमिंस के अलावा इयोन मोर्गन को 5.25 करोड़ रुपये, वरुण चक्रवर्ती 4 करोड़ रुपये, टॉम बैंटन 1 करोड़ रुपये, राहुल त्रिपाठी 60 लाख रुपये, प्रवीण तांबे 20 लाख रुपये, एम सिद्धार्थ 20 लाख रुपये, क्रिस ग्रीन 20 लाख रुपये और निखिल नाइक 20 लाख रुपये में खरीदा।

कोलकाता नाइट राइडर्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, हैरी गुरने, लॉकी फॉर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा और संदीप वारियर।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी : पैट कमिंस (15.5 करोड़ रुपये), इयोन मोर्गन (5.25 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (4 करोड़ रुपये), टॉम बैंटन (1 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (60 लाख रुपये), प्रवीण तांबे (20 लाख रुपये), एम सिद्धार्थ (20 लाख रुपये), क्रिस ग्रीन (20 लाख रुपये) और निखिल नाइक (20 लाख रुपये)।

Open in app