UAE से हरभजन सिंह ने फैंस के लिए भेजा तमिल भाषा में मैसेज, Video में दी ये जरूरी हिदायत

हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह तमिल बोलते नजर आ रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 26, 2020 04:50 PM2020-08-26T16:50:58+5:302020-08-26T17:03:53+5:30

IPL 2020: Harbhajan Singh Speaks Tamil, Sends Message To Chennai Super Kings Fans. Watch | UAE से हरभजन सिंह ने फैंस के लिए भेजा तमिल भाषा में मैसेज, Video में दी ये जरूरी हिदायत

हरभजन सिंह ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

googleNewsNext
Highlightsहरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो।तमिल भाषा में बोलते नजर आए हरभजन सिंह।कोरोना से बचाव के लिए फैंस के अपील।

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर के होने जा रही है। लीग के लिए सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी है। कोरोना के चलते इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में नहीं किया जा रहा है।

अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। हरभजन सिंह ने यूएई से एक वीडियो मैसेज अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें वह तमिल में बोलते नजर आ रहे हैं।

हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो, कोरोना से बचाव की अपील

हरभजन का ये वीडियो बेहद खास है। इसमें वह अपने फैंस को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। भज्जी ने कहा कि जब जरूरी हो, तभी घर से बाहर निकलें। साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क जरूर पहनने की अपील की है।  इस वीडियो को हरभजन सिंह ने सीएकसे और चेन्नई पुलिस को टैग किया है।

हरभजन सिंह के प्रदर्शन पर एक नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज हरभजन सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट में 2.84 की इकॉनमी के साथ 417 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 236 वनडे में ये फिरकी गेंदबाज 269 शिकार कर चुका है। बात अगर 28 टी20 की करें, तो हरभजन सिंह 150 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं। 160 आईपीएल मैचों मे हरभजन सिंह ने 25 शिकार किए हैं।

अगर बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो भज्जी ने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक के दम पर 2225, वनडे में 1237, टी20 में 108, जबकि आईपीएल में 829 रन बनाए।

हरभजन सिंह ने 160 आईपीएल मैच खेले हैं।
हरभजन सिंह ने 160 आईपीएल मैच खेले हैं।

40 साल की उम्र में हरभजन सिंह का चैलेंज, देश के टॉप स्पिनरों के साथ करा लें मुकाबला

भारतीय टीम के साथ किशोर खिलाड़ी के तौर पर जुड़ने वाले हरभजन सिंह का मानना है कि 22 सत्रों के बाद 40 साल की उम्र में भी ‘कौशल’ के मामले में वह किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस मामले में शक है तो देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों के साथ उनका कौशल परीक्षण करवा लें।

हरभजन ने कुछ दिनों पहले कहा था कि, ‘‘अगर आप उन युवा खिलाड़ियों से मेरी तुलना करना चाहते है तो आप जिसे सर्वश्रेष्ठ समझते है उसके साथ मेरा कौशल परीक्षण करवा लीजिए।’’

Open in app