IPL 2020: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

बुमराह के अलावा टीम के दूसरे साथी खिलाड़ी और मुंबई इंडियन्स के कोचिंग से जुड़े सदस्य भी रोहित की कप्तानी की तारीफ करते है...

By भाषा | Published: September 21, 2020 06:45 PM2020-09-21T18:45:32+5:302020-09-21T18:45:32+5:30

IPL 2020: Freedom under Rohit Sharma's captaincy 'gives me a lot of confidence,' says Mumbai Indians' Jasprit Bumrah | IPL 2020: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

IPL 2020: रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने को लेकर जसप्रीत बुमराह का बड़ा बयान

googleNewsNext

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मुंबई इंडियन्स में रोहित शर्मा की कप्तानी में मिलने वाली आजादी ने करियर के लिहाज से उनके आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया है। बुमराह रोहित के नेतृत्व में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिताब को चार बार जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य हैं।

बुमराह ने कहा, ‘‘अपनी बात करूं तो, उन्होंने (रोहित) मुझे हमेशा आजादी दी है, उन्होंने हमेशा मुझे खुद के मुताबिक गेंदबाजी करने के लिए कहा है। परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो वह कहते हैं कि आप अपनी गेंदबाजी की जिम्मेदारी खुद लें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और जिम्मेदारी का अहसास होता है कि मैं जो भी करुंगा उसके लिए खुद जिम्मेदार रहूंगा। यह किसी भी कप्तान के लिए बड़ी बात है क्योंकि इससे गेंदबाजों का आत्मविश्वास काफी बढ़ता है। वह आप पर और आपके फैसले पर भरोसा करते हैं। यह बहुत ही सकारात्मक संकेत है।’’

मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम के आधिकारिक ट्विटर पर जारी वीडियो में कहा, ‘‘वह मैदान में दूसरे खिलाड़ी से सुझाव लेने में हिचकते नहीं हैं। मैंने कई बार देखा है मुश्किल या दबाव की स्थिति में वह शांत और एकाग्र रहते हैं। वह उस दौरान कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटते।’’

टीम के कोच और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने रोहित को ‘सहज कप्तान’ जबकि जहीर खान को दिमाग वाला क्रिकेटर करार दिया। टीम के कोचिंग दल में शामिल पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर ने कहा, ‘‘वह बहुत ही शांत स्वभाव वाले खिलाड़ी हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं, तो उनकी शैली में कलात्मकता होती है। आप उसे असल कलात्मकता कह सकते हैं लेकिन जब खेल के बारे में सोचने की बात होती है तो उनका दिमाग बहुत तेज चलता है।’’

Open in app