IPL 2020 Eliminator, SRH vs RCB: महज 6 रन बनाकर विराट कोहली आउट, ट्विटर पर लग गई क्लास

IPL 2020 Eliminator, SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 6, 2020 10:19 PM2020-11-06T22:19:35+5:302020-11-06T23:14:22+5:30

IPL 2020 Eliminator, Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: Sunrisers Hyderabad won by 6 wkts | IPL 2020 Eliminator, SRH vs RCB: महज 6 रन बनाकर विराट कोहली आउट, ट्विटर पर लग गई क्लास

विराट कोहली ने इस सीजन 15 मैचों में 466 रन ही बनाए।

googleNewsNext
Highlightsआरसीबी-हैदराबाद के बीच खेला गया एलिमिनेटर मैच।हैदराबाद के खिलाफ 6 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली।सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए विराट कोहली।

IPL 2020 Eliminator, SRH vs RCB: आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली। अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसे दिल्ली कैपिटल्स को मात देनी होगी।

महज 6 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे और महज 7 गेंदों का ही सामना कर सके।

इसके बाद विराट कोहली को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया गया...

एबी डिविलियर्स के दम आरसीबी ने बनाए 131 रन

जेसन होल्डर और टी नटराजन की घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। होल्डर ने 25 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिये जबकि नटराजन ने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिसमें एबी डिविलियर्स (43 गेंदों पर 56, पांच चौके) का विकेट भी शामिल है जिन्हें उन्होंने यॉर्कर पर बोल्ड किया।

आरसीबी की तरफ से डिविलियर्स के अलावा आरोन फिंच (30 गेंदों पर 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) ही कुछ योगदान दे पाए। सनराइजर्स की तरफ से दोनों स्पिनरों राशिद खान (चार ओवर 22 रन) और शाहबाज नदीम (30 रन देकर एक विकेट) तथा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (चार ओवर 21 रन) ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।

केन विलियम्सन का अर्धशतक, क्वालीफायर-2 में हैदराबाद

टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद को चौथी गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की।

वॉर्नर 17, जबकि पांडे 24 रन बनाकर आउट हुए। जब हैदराबाद को चौथा झटका लगा, उस वक्त तक स्कोर 67 तक पहुंच चुका था। इसके बाद केन विलियम्सन ने जेसन होल्डर के साथ 65 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। विलियम्सन 50, जबकि होल्डर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2, जबकि एडम जांपा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका।

Open in app