IPL 2020, DC vs RCB, Playing XI: दिल्ली की टीम में बड़े बदलाव, जानिए क्या है आरसीबी की अंतिम एकादश

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 2, 2020 05:45 PM2020-11-02T17:45:13+5:302020-11-02T19:23:16+5:30

IPL 2020, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, Playing XI: Delhi Capitals have won the toss and have opted to field | IPL 2020, DC vs RCB, Playing XI: दिल्ली की टीम में बड़े बदलाव, जानिए क्या है आरसीबी की अंतिम एकादश

IPL 2020, DC vs RCB, Playing XI:

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली-आरसीबी के बीच सीजन का 55वां मैच।दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।प्लेऑफ में पहुंचने को बेताब दोनों टीमें।

IPL 2020, DC vs RCB, Playing XI: आईपीएल 2020 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

दोनों टीमों में बड़े बदलाव

बैंगलोर की टीम ने दो बदलाव करते हुए गुरकीरत मान की जगह शिवम दुबे जबकि नवदीप सैनी की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है। दिल्ली ने तीन बदलाव करते हुए अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल और डेनियल सेम्स को टीम में जगह दी है।

यहां देखें टॉस

प्लेऑफ पर दोनों टीमों की निगाहें

दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोनों की ही निगाहें हार की लय तोड़कर अंकतालिका में शीर्ष दो में जगह बनाने पर टिकी हैं।

दिल्ली और आरसीबी का मैच एक तरफ से क्वार्टर फाइनल जैसा बन गया है। दोनों टीमें लगातार हार से आहत हैं। दिल्ली ने लगातार चार तो आरसीबी ने तीन मैच गंवाये हैं जिससे पता चलता है कि बेहद प्रतिस्पर्धी आईपीएल में चीजें किस तेजी से करवट बदलती हैं। अब ये दोनों टीमें हार का क्रम तोड़कर शीर्ष दो में स्थान बनाने का प्रयास करेंगी जिससे कि उन्हें फाइनल में जगह बनाने के लिये दो मौके मिलें।

हारने वाली टीम के पास भी प्लेऑफ का मौका

इस मैच में हारने वाली टीम भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है लेकिन इसके लिए उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट के पहले चरण में सबसे दमदार नजर आ रही थी लेकिन इसके बाद उसका नाटकीय पतन हुआ। उसने अपनी आखिरी जीत दो सप्ताह पहले दर्ज की थी। उसके बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं और गेंदबाजी भी पहले हाफ की तरह मारक नहीं दिख रही है। दिल्ली की सबसे बड़ी कमजोरी अदद सलामी जोड़ी का अभाव है।

प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, डैनियल सैम्स, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: जोश फिलिप, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, क्रिस मॉरिस, इसुरु उदाना, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

Open in app