IPL 2020: अबू धाबी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बने आईपीएल कार्यक्रम के ऐलान में देरी की वजह!

IPL 2020: सभी आठों टीमों के आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंचने के बावजूद कार्यक्रम के ऐलान में देरी को लेकर उठ रहे हैं सवाल, जानिए क्या है इसका कोरोना कनेक्शन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 26, 2020 09:26 AM2020-08-26T09:26:17+5:302020-08-26T09:26:17+5:30

IPL 2020: Delay in Schedule Announcement Due to Spike in Covid-19 Cases in Abu Dhabi-Reports | IPL 2020: अबू धाबी में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बने आईपीएल कार्यक्रम के ऐलान में देरी की वजह!

अबू धाबी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हो रही आईपीएल के कार्यक्रम के ऐलान में देरी (IPL)

googleNewsNext
Highlightsसभी आठों टीमों के यूएई पहुंचने के बावजूद नहीं हुआ है आईपीएल के कार्यक्रम का ऐलानअबू धाबी में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कार्यक्रम के ऐलान में देरी हो रही है

टीमों के यूएई पहुंचने के बावजूद आईपीएल 2020 के कार्यक्रम का अब तक ऐलान नहीं किया गया है। नेटवर्क 18 ने द हिंदू के हवाले से लिखा है कि इसकी वजह कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से अबू धाबी के आयोजन स्थल के रूप में उपलब्धता को लेकर जारी असमंजस है। इसी वजह से बीसीसीआई कार्यक्रम को जारी करने में देरी कर रहा है। 

कोरोना के मामलों में हालिया तेजी के बाद, अबू धाबी के क्षेत्रीय अधिकारियों ने एंट्री पॉइंट पर रैपिड टेस्ट अनिवार्य कर दिया है।

अबू धाबी में बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई बीसीसीआई की टेंशन

साधारण शब्दों में इसका मतलब है, 'टीमों, ब्रॉडकास्ट क्रू और अन्य अधिकारियों को, जो दुबई से बाहर होंगे, उन्हें 50 दिरहम (1000 रुपये) की अतिरिक्त लागत लगानी होगी। और BCCI इसका कोई समाधान खोजने के लिए अभी विचार-विमर्श कर रहा है। अबू धाबी को आयोजन स्थल के रूप में हटाने की भी चर्चाएं चल रही हैं, मंगलवार को सामने आया कि कि बोर्ड वहां मैचों की संख्या को सीमित करेगा।'

आईपीएल के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, 'ये दो टीमों के होम और अवे मैच लगातार खेलने का मामला हो सकता है, 2011 जैसा।' 'अभी, अबू धाबी पहले हाफ में केवल कुछ मैचों की मेजबानी कर सकता है।'

छह आईपीएल टीमें दुबई में, दो अबू धाबी में

अभी छह टीमें दुबई में हैं, जबकि मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें अबू धाबी में हैं। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें गुरुवार से शारजाह और दुबई की आईसीसी ऐकैडमी में ट्रेनिंग शुरू कर सकती हैं।'

इससे पहले ये बात सामने आई थी कि बीसीसीआई के राज्य संघ सख्त 'बायो बबल' की वजह से 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के कम से कम शुरुआती हिस्से में भाग नहीं ले पाएंगे, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

BCCI आईपीएल समारोह और प्ले-ऑफ के लिए अपनी राज्य इकाइयों के अधिकारियों को आमंत्रित करता रहा है, यह पारंपरिक अभ्यास है, चाहे टूर्नामेंट भारत में हो या विदेश में।

Open in app