शेन वॉट्सन ने लिया संन्यास का फैसला, अब नहीं खेलेंगे कोई भी फॉर्मेट: रिपोर्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष हरफनमौला शेन वॉट्सन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 2, 2020 07:50 PM2020-11-02T19:50:16+5:302020-11-02T21:40:14+5:30

IPL 2020: CSK’s Shane Watson to retire from ‘all forms of cricket’ - Report | शेन वॉट्सन ने लिया संन्यास का फैसला, अब नहीं खेलेंगे कोई भी फॉर्मेट: रिपोर्ट

शेन वॉट्सन ने अपने करियर में 145 आईपीएल मैच खेले।

googleNewsNext
Highlightsशेन वॉटसन अब नहीं खेलेंगे आईपीएल: रिपोर्ट।सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #ThankYouWatsonक्रिकेट फैंस हुए इमोशनल।

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर समाप्त होने के बाद बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेन वॉट्सन ने क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास का फैसला लिया है।

साथी खिलाड़ियों को दे चुके जानकारी

वॉट्सन ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन समझा जाता है कि रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी मैच में चेन्नई की जीत के बाद उन्होंने अपने साथियों को इस फैसले से अवगत कराया।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, "आखिरी मैच के बाद जब वॉटसन ने सीएसके के ड्रेसिंग रूम में यह बताया कि वे अब संन्यास ले लेंगे, उस वक्त वे बहुत भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि इस फ्रेंचाइजी के के लिए खेलना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात थी।"

वॉट्सन ने दो अलग अलग टीमों के साथ आईपीएल जीता है। वह 2008 में पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जीत के नायक थे जिसमें उन्होंने 472 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिये थे। इसके बाद 2018 में चेन्नई के साथ खिताब जीता। उस सत्र में उन्होंने 555 रन बनाने के साथ छह विकेट भी लिए। 

इस जानकारी के बाद से ट्विटर पर #ThankYouWatson ट्रेंड कर रहा है...

फैंस शेन वॉट्सन को क्रिकेट में योगदान के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं...

शेन वॉट्सन के प्रदर्शन पर एक नजर

शेन वॉट्सन ने 59 टेस्ट की 109 पारियों में 3731 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 24 अर्धशतक जड़े। बात अगर 190 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 27 बार नाबाद रहते हुए वॉट्सन ने 5757 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में इस बल्लेबाज ने 9 सेंचुरी और 33 फिफ्टी लगाई। वहीं 58 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 10 अर्धशतक के दम पर उन्होंने 1462 रन बनाए। वॉट्सन ने 145 आईपीएल मैचों में 16 बार नाबाद रहते हुए 4 सेंचुरी और 21 फिफ्टी की मदद से 3874 रन जुटाए हैं।

Open in app