IPL 2020, CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने जीते सिर्फ 3 मैच, पहले बैटिंग चुनना फायदेमंद

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 2 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 14वां मैच खेला जाना है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 2, 2020 04:00 PM2020-10-02T16:00:32+5:302020-10-02T16:00:32+5:30

IPL 2020, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, 14th Match: head to head and pitch report | IPL 2020, CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने जीते सिर्फ 3 मैच, पहले बैटिंग चुनना फायदेमंद

IPL 2020, CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने जीते सिर्फ 3 मैच, पहले बैटिंग चुनना फायदेमंद

googleNewsNext
Highlightsचेन्नई-हैदराबाद के बीच खेला जाएगा सीजन का 14वां मैच।दोनों टीमें 12 बार रहीं आमने-सामने।चेन्नई का पलड़ा हैदराबाद पर रहा भारी।

IPL 2020, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, 14th Match: लंबे आराम के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 2 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन का 14वां मैच खेलने उतरेगी। दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार आमने-सामने रही हैं, जिसमें चेन्नई ने 9, जबकि हैदराबाद ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है।

बल्लेबाजों की नाकामी के चलते पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स को शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फिट खिलाडि़यों के कारण ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स मजबूत की खामियां-खूबियां

अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो फिट हैं, जो टीम का मजबूत पक्ष है। वहीं दीपक चाहर, जोश हेजलवुड, कर्रन, रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला धीमी विकेट पर उपयोगी साबित हो सकते हैं। बात अगर कमजोर पक्ष की करें, तो केदार जाधव की खराब फॉर्म के अलावा टीम में उनका कोई उचित विकल्प मौजूद ना होना चेन्नई के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद की कमान <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/david-warner/'>डेविड वॉर्नर</a> के हाथों में है।
सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में है।

सनराइजर्स हैदराबाद का मजबूत और कमजोर पक्ष

केन विलियम्सन के आने से सनराइजर्स मजबूत का मध्यक्रम मजबूत हुआ है। डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में टी. नटराजन ने भी उम्मीदें जगाई हैं। साथ ही राशिद खान की मौजूदगी से हैदराबाद प्रबल दावेदार नजर आ रहा है, जो पिछले मैच में मैन ऑफ द मैच थे।

बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद के कमजोर पक्ष की करें, तो मध्यक्रम में एक अच्छे 'बिग हिटर' की कमी साफ नजर आ रही है, क्योंकि जॉनी बेयरस्टॉ, डेविड वॉर्नर और केन विलियम्सन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है।

पिच रिपोर्ट

दुबई में सभी छह मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच धीमी होती जाती है, जिससे बल्लेबाजी मुश्किल होती है। इसी वजह से इस मैदान पर टॉस की भूमिका अहम है।

वेदर रिपोर्ट

यहां दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। वहीं ह्यूमिडिटी 45 फीसदी हो सकती है, जबकि हवाओं की रफ्तार करीब 21 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

Open in app