IPL 2020, CSK vs DC, Playing XI: सीएसके ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली ने किए 2 बदलाव

IPL 2020, CSK vs DC, Playing XI: दिल्ली कैपिटल्स सीजन का अपना दूसरा मैच जीतने उतरेगी, जबकि धोनी की सीएसके पिछली गलतियों से सबक लेने की कोशिश करेगी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 25, 2020 07:09 PM2020-09-25T19:09:13+5:302020-09-25T19:21:35+5:30

IPL 2020, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, 7th Match, Playing XI: Chennai Super Kings opt to bowl | IPL 2020, CSK vs DC, Playing XI: सीएसके ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली ने किए 2 बदलाव

IPL 2020, CSK vs DC, Playing XI: सीएसके ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दिल्ली ने किए 2 बदलाव

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली-चेन्नई के बीच खेला जा रहा सीजन का 7वां मैच।चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी।दिल्ली की टीम मेंं 2 बदलाव, नहीं खेल रहे अश्विन।

IPL 2020, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2020 का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने  टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव करके लुंगी एनगिडी की जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली ने रविचंद्रन अश्विन की जगह अमित मिश्रा और मोहित शर्मा के स्थान पर अवेश खान को टीम में लिया है। अश्विन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे।

यहां देखें टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती मैच में जीत से उसके खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। दूसरी ओर चेन्नई की बात करें तो मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद चेन्नई को अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले से पहले बल्लेबाजी क्रम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर विचार करना चाहेगी। शारजाह की बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के लिए उनके स्पिनरों के खराब प्रदर्शन और निराशाजनक 20वें ओवर को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है...

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिच नॉर्त्जे, आवेश खान।

चेन्नई सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम कर्रन, रवि जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर, पीयूष चावला।

Open in app