IPL 2020: अजिंक्य रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार, कहा, 'अपने खेल को विस्तार देने में मिलेगी मदद'

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार हैं, क्योंकि इससे उन्हें अपने खेल को विस्तार देने में मदद मिलेगी

By भाषा | Published: August 28, 2020 07:28 AM2020-08-28T07:28:45+5:302020-08-28T07:28:45+5:30

IPL 2020: Ajinkya Rahane open for middle-order role at Delhi Capitals | IPL 2020: अजिंक्य रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार, कहा, 'अपने खेल को विस्तार देने में मिलेगी मदद'

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने को हैं तैयार (File Pic)

googleNewsNext
Highlightsअगर मुझे नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी के लिये कहा जाता है तो निश्चित तौर पर ऐसा करना चाहूंगा : दिल्ली कैपिटल्समेरा वास्तव में मानना है कि मुझे विश्व कप में नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर होना चाहिए था: रहाणे

नई दिल्ली: अंजिक्य रहाणे को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पारी का आगाज करना पसंद है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में शीर्ष क्रम में कई बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभानी पड़ सकती है जिसके लिये वे पूरी तरह से तैयार हैं।

इस साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले रहाणे के लिये शीर्ष क्रम में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायेर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिये उतर सकते हैं। रहाणेसे टीम में अपनी भूमिका के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता। हमें इंतजार करना होगा क्योंकि अभी हमें अभ्यास सत्र शुरू करना है और तभी इस पर बात होगी।’’

आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभाने को तैयार हैं अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे करियर के दौरान पारी का आगाज किया और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया। लेकिन यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि वह टीम में मुझे क्या भूमिका देना चाहते हैं। मैं वह भूमिका शत प्रतिशत निभाऊंगा।’’

क्या टी20 में फिनिशर की भूमिका उनके अनुकूल होगी, तो रहाणे ने कहा कि वह इसके लिये तैयार हैं। टी20 क्रिकेट में 196 मैचों में 4988 रन बनाने वाले रहाणे ने कहा, ‘‘अगर मुझे नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी के लिये कहा जाता है तो निश्चित तौर पर ऐसा करना चाहूंगा क्योंकि यह मेरे लिये नयी भूमिका होगी और इससे मुझे अपने खेल को विस्तार देने में मदद मिलेगी। इसलिए अगर आप मुझसे पूछते हो तो मेरा जवाब हां होगा, मैं तैयार हूं।’’

रहाणे को अब भी पिछले साल विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने की निराशा है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा वास्तव में मानना है कि मुझे विश्व कप में नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर होना चाहिए था। यह अब अतीत की बात है और लक्ष्य वनडे टीम में वापसी करना और सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है।’’ 

Open in app