आईपीएल 2019: 5वां मैच जीतकर मुंबई ने लगाई प्वाइंट्स टेबल में छलांग, जानें कौन आगे और कौन पीछे

हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों में अपनी 'क्लीन हिटिंग' का शानदार नजारा पेश करके मुंबई इंडियंस को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई।

By सुमित राय | Published: April 16, 2019 07:23 AM2019-04-16T07:23:55+5:302019-04-16T07:23:55+5:30

IPL 2019: Updated Points Table after Mumbai Indian vs Royal Challengers Bangalore Match | आईपीएल 2019: 5वां मैच जीतकर मुंबई ने लगाई प्वाइंट्स टेबल में छलांग, जानें कौन आगे और कौन पीछे

हार्दिक ने दिलाई मुंबई को बैंगलोर पर आसान जीत

googleNewsNext
Highlightsमुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया।हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर अंत के ओवरों में धमाकेदार पारी खेली।बैंगलोर ने 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मुंबई ने 19 ओवर में हासिल कर लिया।

हार्दिक पंड्या की आखिरी क्षणों में अपनी 'क्लीन हिटिंग' का शानदार नजारा पेश करके मुंबई इंडियंस को सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई। बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन बनाए थे। मुंबई ने 172 रनों के लक्ष्य को 6 गेंद शेष रहते ही पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 8 मैचों में यह सातवीं हार है और टीम सिर्फ दो अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है। बैंगलोर को एकमात्र जीत किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली थी। मुंबई के खिलाफ हार के साथ बैंगलोर की प्लेआफ में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई।

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम शानदार फॉर्म में है और 8 मैचों में यह उसकी पांचवीं जीत है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम टीम 10 प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले मुंबई की टीम 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर मौजूद थी।

अंक तालिका में कौन सी टीम आगे-कौन पीछे

TeamPWLNRRPts
चेन्नई871+0.28814
दिल्ली853+0.41810
मुंबई853+0.24410
कोलकाता844+0.3508
पंजाब844-0.0938
हैदराबाद734+0.4096
राजस्थान725-0.5874
बैंगलोर817-1.1142

पंजाब के पास टॉप 4 में पहुंचने का मौका

बीते दो मैचों में हार झेलने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मंगलवार को अपने होम ग्राउंड में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलेगी। इस मैच को जीतकर मुंबई के पास प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में पहुंचने का मौका है। इस मैच में पंजाब की कोशिश हार की हैट्रिक से बचने और राजस्थान से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने की होगी। पंजाब की टीम 8 मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं राजस्थान इस समय अंकतालिका में सात मैचों में दो जीत और पांच हार से हासिल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

Open in app