आईपीएल 2019: केएल राहुल का एक और कमाल, रैना-गंभीर को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

KL Rahul: केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के लए 27 गेंदों में 42 रन की दमदार पारी खेलते हुए रचा नया इतिहास, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 25, 2019 11:04 AM2019-04-25T11:04:34+5:302019-04-25T11:04:34+5:30

IPL 2019: KL Rahul becomes fastest Indian to score 3000 runs in T20 cricket, breaks Raina and Gambhir record | आईपीएल 2019: केएल राहुल का एक और कमाल, रैना-गंभीर को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

केएल राहुल बने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsकेएल राहुल बने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजराहुल ने 93 पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर तोड़ा रैना और गंभीर (107 पारियों) का रिकॉर्डशॉन मार्श (85 पारी) के नाम है टी20 में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड

केएल राहुलआईपीएल 2019 में शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। राहुल ने बुधवार को आरसीबी के खिलाफ 27 गेंदों में 42 रन की एक और शानदार पारी खेली, हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को इस मैच में 17 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन राहुल ने अपनी शानदार बैटिंग से एक नया इतिहास रच दिया।

केएल राहुल ने पंजाब की हार के बावजूद रचा नया इतिहास

आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी के दौरान केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। राहुल ने ये उपलब्धि 93 पारियों में हासिल की और सुरेश रैना और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 107 पारियों में 3000 टी20 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की थी।

वह एशियाई बल्लेबाजों में बाबर आजम (92 पारी) के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने। कुल मिलाकर केएल राहुल ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बने। दुनिया में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, जिन्होंने 85 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है।

केएल राहुल ने 93 पारियों में 3000 रन पूरे कर बनाए ये रिकॉर्ड

-सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज (रैना/गंभीर 107 पारियों का रिकॉर्ड तोड़ा)
-दुनिया में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज
-एशिया में दूसरे सबसे तेज (बाबर आजम-92 पारियां)

केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में 11 पारियों में 55.12 के औसत से 441 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस सीजन में अब तक राहुल ने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं। 

Open in app