कागिसो रबाडा का छलका दर्द, बोले- मेरे माता-पिता के लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं खुशकिस्मत

IPL 2019: ‘‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे मौके मिले और मैं अपनी प्रतिभा दिखा सका। कई बच्चों को उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका। मेरे माता-पिता ने मेरे लिये काफी कुछ किया। रंगभेद के दौर में उनके लिये यह आसान नहीं था।’’

By भाषा | Published: April 10, 2019 07:05 PM2019-04-10T19:05:15+5:302019-04-10T19:05:15+5:30

IPL 2019: kagiso rabada talks on mother father | कागिसो रबाडा का छलका दर्द, बोले- मेरे माता-पिता के लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं खुशकिस्मत

कागिसो रबाडा का छलका दर्द, बोले- मेरे माता-पिता के लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं खुशकिस्मत

googleNewsNext

रंगभेद दौर के साक्षी रहे अश्वेत अफ्रीकियों के जख्म भले ही नासूर बन चुके हों, लेकिन कागिसो रबाडा खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह इसके बाद के दौर में पैदा हुए हालांकि उनके माता-पिता ने काफी संघर्ष किया। रबाडा के पिता एमफो डॉक्टर थे और मां भी नौकरीपेशा थी।

रबाडा ने कहा, ‘‘मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे मौके मिले और मैं अपनी प्रतिभा दिखा सका। कई बच्चों को उस तरह का सहयोग नहीं मिल सका। मेरे माता-पिता ने मेरे लिये काफी कुछ किया। रंगभेद के दौर में उनके लिये यह आसान नहीं था। अब मेरे पास समाज के लिये कुछ करने का मौका है। मेरा फाउंडेशन अच्छा काम कर रहा है। यह क्रिकेट के लिये है लेकिन दूसरे खेलों और शिक्षा के क्षेत्र में भी भविष्य में काम करेगा।’’

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिये बड़ी बात है। मुझे नहीं पता कि कौन सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इस समय हर टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज है। यही वजह है कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड में विश्व कप रोचक होगा।’’

Open in app