IPL 2019: चेन्नई के इस 40 वर्षीय खिलाड़ी का कमाल, फाइनल में अपनी टीम की हार के बावजूद रचा इतिहास

Imran Tahir: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भले ही आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गई हो लेकिन उसके स्पिनर इमरान ताहिर ने दो विकेट झटकते हुए नया इतिहास रच दिया है।

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 13, 2019 09:55 AM2019-05-13T09:55:14+5:302019-05-13T09:55:14+5:30

IPL 2019: Imran Tahir win purple cap, becomes highest wicket taking spinner in a single IPL season | IPL 2019: चेन्नई के इस 40 वर्षीय खिलाड़ी का कमाल, फाइनल में अपनी टीम की हार के बावजूद रचा इतिहास

इमरान ताहिर बने आईपीएल पर्पल कैप जीतने वाले दूसरे स्पिनर

googleNewsNext
Highlightsइमरान ताहिर बने आईपीएल पर्पल कैप जीतने वाले प्रज्ञान ओझा के बाद दूसरे स्पिनरइमरान ताहिर (26 विकेट) बने एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनरताहिर ने फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 रन देकर दो विकेट झटके

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भले ही रविवार को खेले गए आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस से एक रन से हार गई हो, लेकिन उसके स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने एक नया इतिहास रच दिया। 

ताहिर ने फाइनल में 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके और सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को आउट करते हुए मुंबई को करारे झटके दिए।

पर्पल कैप जीतने वाले दूसरे स्पिनर बने इमरान ताहिर

इन दो विकेटों के साथ ही ताहिर ने दिल्ली कैपिटल्स के हमवतन गेंदबाज कगीसो रबादा (25 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए 26 विकेटों के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया। ताहिर आईपीएल इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ दूसरे स्पिनर बन गए हैं। उनसे पहले 2010 में प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप जीती थी।

एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने ताहिर

यही नहीं 26 विकेटों के साथ ही ताहिर एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने सुनील नरेन और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम एक सीजन में 24 विकेट दर्ज थे। 

सुनील नरेन ने 2012 में 15 मैचों में 24 विकेट लेते हुए कोलकाता को चैंपियन बनाया था, जबकि हरभजन ने 2013 में 19 मैचों में 24 विकेट झटकते हुए मुंबई की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था।

एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर

1.इमरान ताहिर -17 मैच-26 विकेट (2019)*
2.सुनील नरेन -15 मैच-24 विकेट (2012)
3.हरभजन सिंह-19 मैच-23 विकेट (2013)
4.युजवेंद्र चहल-15 मैच-23 विकेट (2015)
5.सुनील नरेन-16 मैच-22 विकेट (2013)

इमरान ताहिर ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मिलकर आईपीएल 2019 सीजन में चेन्नई को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इन दोनों ने मिलकर इस सीजन में 42 विकेट झटके।

Open in app