IPL 2019: CSK vs RCB: धोनी के घर में 11 साल से नहीं जीती कोहली की आरसीबी, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड

IPL 2019: CSK vs RCB Preview: आईपीएल 2019 के पहले मैच में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 23, 2019 10:54 AM2019-03-23T10:54:09+5:302019-03-23T10:54:09+5:30

IPL 2019: CSK vs RCB Preview: Royal Challengers Bangalore face tough challenge vs Chennai Super Kings | IPL 2019: CSK vs RCB: धोनी के घर में 11 साल से नहीं जीती कोहली की आरसीबी, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड

आईपीएल 2019 के पहले मैच में चेन्नई और बैंगलोर की भिड़ंत

googleNewsNext

आईपीएल 2019 की शुरुआत दो स्टार कप्तानों और दो दमदार टीमों की भिड़ंत के साथ शनिवार (23 मार्च) से शुरू होने जा रही है। गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल सीजन-12 के पहले मैच में फैंस को जबर्दस्त भिड़ंत की उम्मीद है। 

धोनी की कप्तानी में आरसीबी की टीम अब तक तीन आईपीएल खिताब जीत चुकी है जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को अब भी अपने पहले खिताब की तलाश है।

चेन्नई vs आरसीबी में किसका पलड़ा रहा है भारी 

गत चैंपियन चेन्नई का पलड़ा आरसीबी के खिलाफ अब तक हुए मुकाबलों में भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 22 आईपीएल मैचों में चेन्नई ने 14 जबकि आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

आरसीबी ने गंवाए हैं लगातार छह मैच

इन दोनों के बीच खेले गए पिछले छह आईपीएल मैचों में चेन्नई ने हर बार आरसीबी को मात दी है। आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ अपना आखिरी मैच 18 मई 2014 को जीता था।

आरसीबी को चेन्नई के घर में 11 साल से नहीं मिली है जीत

अगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए मैचों पर नजर डालें तो आरसीबी की टीम चेन्नई के घर में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है, जो 2008 में मिली थी। इसके बाद से चेन्नई ने अपने घर में आरसीबी के खिलाफ खेला गया हर मैच जीता है। इस मैदान पर खेले गए कुल 7 मैचों में से चेन्नई ने 6 और आरसीबी ने एक मैच जीता है।  

आरसीबी की टीम 2008 के बाद से चेन्नई में नहीं जीती मैच
आरसीबी की टीम 2008 के बाद से चेन्नई में नहीं जीती मैच

सीएसके vs आरसीबी से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

1.चेन्नई के सुरेश रैना ने अब तक 176 आईपीएल मैचों में 4985 रन बनाए हैं जबकि आरसीबी के विराट कोहली के नाम 163 मैचों में 4948 रन हैं, ये दोनों आईपीएल इतिहास के टॉप रन स्कोरर हैं।

2.चेन्नई और आरसीबी के बीच अब तक खेले गए 22 मैचों में एक भी शतक नहीं बना है। मुरली विजय द्वारा 28 मई 2011 को बनाया गया 95 रन ही इन दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

3. चेन्नई की टीम 24 मई 2014 से 05 मई 2018 के बीच खेले गए पिछले छह मैचों से आरसीबी के खिलाफ अपराजेय है। आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच 18 मई 2014 को जीता था।

4.28 मई 2011 को माइक हसी और मुरली विजय द्वारा पहले विकेट के लिए की हई 159 रन की साझेदारी चेन्नई की आईपीएल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

5.धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 159 मैचों में से 94 मैच जीते हैं, जबकि 64 मैच हारे हैं जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

मैच स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम

मैच का समय: भारतीय समयानुसार रात 8 PM से   

दोनों टीमें इस प्रकार हैं: 

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, सैम बिलिंग्स, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, केएम आसिफ, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, ध्रुव शोरे, एन जगादीसन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई मोहित शर्मा, रितुराज गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, कोलिन डि ग्रैंडहोम, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, टिम साउदी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलया, नाथन कॉल्टर-नाइल, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दूबे, शिमरोन हेटमायेर, अक्षदीप नाथ, प्रयास बर्मन, हिम्मत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन , देवदत्त पडिक्कल, मिलिंद कुमार।

Open in app