IPL 2019: चेन्नई-हैदराबाद के बीच खेले जा चुके 11 मैच, ये टीम रही है हावी

IPL 2019, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad match Preview: एक ओर चेन्नई की समस्या उसके शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन है, तो सनराइजर्स के लिये सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (517 रन) और जॉनी बेयरस्टो (445) ही रन मशीन बने हुए हैं। उसका मध्यक्रम अमूमन फ्लॉप ही रहा है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 23, 2019 07:18 AM2019-04-23T07:18:51+5:302019-04-23T07:18:51+5:30

IPL 2019, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad match Preview: CSK vs SRH Head to Head | IPL 2019: चेन्नई-हैदराबाद के बीच खेले जा चुके 11 मैच, ये टीम रही है हावी

IPL 2019: चेन्नई-हैदराबाद के बीच खेले जा चुके 11 मैच, ये टीम रही है हावी

googleNewsNext

पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चमत्कारी पारी के बावजूद एक रन से हारी चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल के मैच में शीर्षक्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। एक ओर चेन्नई की समस्या उसके शीर्षक्रम का खराब प्रदर्शन है, तो सनराइजर्स के लिये सिर्फ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (517 रन) और जॉनी बेयरस्टो (445) ही रन मशीन बने हुए हैं। उसका मध्यक्रम अमूमन फ्लॉप ही रहा है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार के मैच में हर किसी की जुबां पर धोनी की धुआंधार पारी के चर्चे हैं, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों की नाकामी से कप्तान पर बेजा दबाव बना। पिछले सत्र के हीरो शेन वॉटसन (147 रन) , अंबाती रायुडू (192 रन) और सुरेश रैना (207 रन) अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। ऐसे में दबाव धोनी पर आ गया है जो अभी तक 314 रन बना चुके हैं। दूसरी ओर सनराइजर्स के हौसले कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली जीत के बाद बुलंद है और अंकतालिका में चौथे स्थान पर आने के बाद वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे।

दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से 8 मुकाबलों में चेन्नई, जबकि 3 मैच में हैदराबाद ने जीत दर्ज की है। आइए नजर डालते हैं अब तक के नतीजों पर...

25 अप्रैल 2013: चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच।
8 मई 2013: चेन्नई सुपर किंग्स ने 77 रन से जीता मैच।
27 अप्रैल 2014: चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच।
22 मई 2014: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच।
11 अप्रैल 2015: चेन्नई सुपर किंग्स ने 45 रन से जीता मैच।
2 मई 2015: सनराइजर्स हैदराबाद ने 22 रन से जीता मैच।
22 अप्रैल 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 रन से जीता मैच।
13 मई 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीता मैच।
22 मई 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीता मैच।
27 मई 2018: चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से जीता मैच।
17 अप्रैल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच।

Open in app