RCB से हुई अशोक डिंडा का 'मजाक' उड़ाने वाला ट्वीट करने की चूक, गेंदबाज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

Ashoke Dinda: बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने आरसीबी द्वारा उनका मजाक उड़ाने वाला ट्वीट किए जाने के बाद अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 26, 2019 05:19 PM2019-04-26T17:19:48+5:302019-04-26T17:19:48+5:30

IPL 2019: Ashoke Dinda gives befitting reply to haters after RCB Gaffe | RCB से हुई अशोक डिंडा का 'मजाक' उड़ाने वाला ट्वीट करने की चूक, गेंदबाज ने दिया आलोचकों को करारा जवाब

अशोक डिंडा ने आरसीबी की चूक के बाद दिया आलोचकों को करारा जवाब

googleNewsNext

अशोक डिंडा ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। साथ ही उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 80 मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। 
लेकिन पिछले आईपीएल में डिंडा की वापसी अच्छी नहीं रही थी और उसी से कई फैंस पर उनकी छवि रन लुटाने वाले गेंदबाज की बन गई। 

अब आईपीएल 2019 में जब भी कोई गेंदबाज महंगा साबित होता है तो उसकी तुलना बंगाल के इस गेंदबाज से होती है और कई बार लोग उसे 'डिंडा ऐकैडमी' से जुड़ा बताकर भी इस गेंदबाज का मजार उड़ाते हैं।

आरसीबी के ट्वीट के बाद डिंडा ने दिया आलोचकों को जवाब

हाल ही में, रॉयल चैलेंजस बैंगलोर (आरसीबी) ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उमेश यादव के तीन विकेट लेने के प्रदर्शन पर 'डिंडा ऐकैडमी' का जिक्र करते हुए ट्वीट किया। ये उन आलोचकों के लिए जवाब था, जिन्होंने उमेश को चेन्नई vs आरसीबी के बीच 21 अप्रैल को खेले गए मैच में आखिरी ओवर में 26 रन के बचाव में 24 रन लुटा दिए थे। 

फैंस की आलोचना के बाद आरसीबी ने तो ये ट्वीट हटा दिया, लेकिन अशोक डिंडा अपने हेटर्स को माफ करने के मूड में नहीं थे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी गेंदबाजी के आंकड़े शेयर करते हुए आलोचकों का करारा जवाब दिया।

डिंडा ने इंस्टा पर लिखा, 'हेटर्स, आपको आंकड़ों को सही करने में मदद कर रहा हूं। रुकिए और ठीक से देखिए कि आपकी राय मेरी सच्चाई नहीं है। इसलिए अपनी आलोचना रोकिए और मुंह बंद रखिए।' 

आरसीबी द्वारा ये ट्वीट डिलीट होने के बावजूद फैंस ने इसके स्क्रीनशॉट शेयर कर दिए। इसके बाद आरसीबी ने एक और ट्वीट किया और अपने पिछले ट्वीट को खराब बताते हुए उसको डिलीट करने की वजह बताई।

अशोक डिंडा ने 115 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.35 के औसत और 3.10 के इकॉनमी रेट से 417 विकेट लिए हैं। डिंडा ने भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

भारत के लिए 13 वनडे मैचों में डिंडा ने 49.5 के स्ट्राइक रेट से 12 विकेट लिए हैं, जबकि उन्होंने 9 टी20 इंटरनेशनल में 6.18 के इकॉनमी रेट और 10.5 के स्ट्राइक रेट से 17 विकेट लिए हैं।

आईपीएल में अशोक डिंडा ने 78 मैचों में 8.2 के इकॉनमी रेट और 21.97 के स्ट्राइक रेट से 69 विकेट झटके हैं। 

Open in app