राशिद खान ने खोला राज, आईपीएल में इन तीन को आउट करने से मिली सबसे बड़ी 'खुशी'

राशिद ने सचिन तेंदुलकर के उस ट्वीट की भी चर्चा की जो लिटिल मास्टर ने आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर मैच के बाद की थी।

By विनीत कुमार | Published: May 29, 2018 01:42 PM2018-05-29T13:42:22+5:302018-05-29T13:44:18+5:30

ipl 2018 rashid khan terms dismissal of kohli dhoni and de Villiers as best three wickets of career | राशिद खान ने खोला राज, आईपीएल में इन तीन को आउट करने से मिली सबसे बड़ी 'खुशी'

Rashid Khan

googleNewsNext

नई दिल्ली, 29 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राशिद खान ने इस बार अपने प्रदर्शन से अपने देश के फैंस का ही नहीं भारतीय फैंस का भी दिल जीता। राशिद ने आईपीएल-2018 में 17 मैचों में 21 विकेट झटके और सीजन दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनके प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस द्वारा उन्हें भारत की नागरिकता देने की मांग, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का ट्वीट और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी के मजेदार ट्वीट भी चर्चा में रहे।

बहरहल, राशिद खान ने आईपीएल-2018 में अपने उन तीन विकेटों का खुलासा किया, जिन्हें आउट कर उन्हें सबसे ज्यादा संतोष हुआ। राशिद खान के अनुसार ये तीन विकेट विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स के रहे। (और पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में इस इंडियन क्रिकेटर का खेलना संदिग्ध, आईपीएल में लगी थी चोट)

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार राशिद ने कहा, 'विराट (कोहली), एबी (डिविलियर्स) और एमएस धोनी को आउट करना सबसे ज्यादा संतोष देने वाला रहा। बल्कि मैं तो इन्हें अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ विकेट मानता हूं। वे सच में स्पिन गेंदबाजी के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें आउट करना मेरे लिए यादगार है।'

राशिद ने सचिन तेंदुलकर के उस ट्वीट की भी चर्चा की जो लिटिल मास्टर ने सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर मैच के बाद की थी। दूसरे क्वॉलिफायर में राशिद ने तीन विकेट झटके और 34 रन भी बनाए थे। इसके अलावा उस मैच में राशिद ने दो कैच और एक रन आउट भी किया। इस मैच के लिए राशिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

राशिद ने कहा, 'जब हम बस में गया तो एक दोस्त ने उनके ट्वीट का स्क्रिनशॉट भेजा। मैं इसे देख कर हैरान था। मैं इसका जवाबा देने से पहले एक-दो घंटे तक सोचता रह गया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या जवाब दूं लेकिन आखिर मैंने रिप्लाई किया।'

राशिद ने आगे कहा, 'पूरे अफगानिस्तान ने उस ट्वीट को देखा होगा। तेंदुलकर वहां बहुत लोकप्रिय है और हर कोई यह देखकर हैरान था कि वे मेरे बारे में ऐसा सोचते हैं। ऐसे बयान युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देते हैं।'

राशिद खान अब बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान के तीन टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम 14 जून से भारत के खिलाफ अपना पहला एतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगी। (और पढ़ें- कोहली तीसरी बार बने इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर, शिखर धवन ने भी जीता खास अवॉर्ड)

Open in app