IPL 2018: ऑरेंज कैप पर ऋषभ और पर्पल कैप पर टाई का कब्जा, ये है ऑरेंज-पर्पल कैप रेस की पूरी लिस्ट

राजस्थान की रविवार को आईपीएल 2018 के 47वें मैच में मुंबई पर जीत के साथ ही जोस बटलर ने भी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर ली।

By सुमित राय | Published: May 14, 2018 07:28 AM2018-05-14T07:28:33+5:302018-05-14T07:28:33+5:30

IPL 2018: Purple and Orange Cap Holders Updated and Latest list, Most Runs and Wickets in IPL | IPL 2018: ऑरेंज कैप पर ऋषभ और पर्पल कैप पर टाई का कब्जा, ये है ऑरेंज-पर्पल कैप रेस की पूरी लिस्ट

IPL 2018: Purple and Orange Cap Holders Updated and Latest list, Most Runs and Wickets in IPL

googleNewsNext

राजस्थान रॉयल्स की रविवार को आईपीएल 2018 (IPL 2018) के 47वें मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ ही जोस बटलर ने भी ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री कर ली। दमदार फॉर्म में नजर आ रहे बटलर 12 मैचों में लगातार पांच अर्धशतक लगाते हुए 509 रन बना चुके हैं। हालांकि ऑरेंज कैप की रेस में दिल्ली के ऋषभ पंत का कब्जा है और शनिवार को आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद से ही वो टॉप पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के केन विलियम्सन और और तीसरे स्थान पर पंजाब के केएल राहुल हैं।

दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत का कब्जा ऑरेंज कैप पर है और पर्पल कैप पर पंजाब के एंड्रयू टाई कब्जा जमाए हुए हैं। टाई ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या हैं और उनके नाम 11 मैचों में 18 विकेट है।

आईपीएल-2108 (IPL 2018) में ऑरेंज कैप की रेस, टॉप-10 बल्लेबाज

1. ऋषभ पंत (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 12 मैच - 582 रन
2. केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) : 12 मैच - 544 रन
3. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) : 11 मैच - 537 रन
4. अंबाती रायुडू (चेन्नई सुपर किंग्स) : 12 मैच 535 - रन
5. जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स) : 12 मैच - 509 रन
6. सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) : 12 मैच - 473 रन
7. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 11 मैच - 466 रन
8. शेन वॉटसन (चेन्नई सुपर किंग्स) : 12 मैच - 424 रन
9. एमएस धोनी (चेन्नई सुपरकिंग्स) : 12 मैच - 413 रन
10. श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 12 मैच - 386 रन

आईपीएल-2108 में पर्पल कैप की रेस, टॉप-10 गेंदबाज

1. एंड्रयू टाई (किंग्स इलेवन पंजाब) :11 मैच - 20 विकेट
2. हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) : 11 मैच - 18 रन
3. ट्रेंट बोल्ट (दिल्ली डेयरडेविल्स) : 12 मैच - 15 विकेट
4. मुजीब उर रहमान (किंग्स इलेवन पंजाब) : 11 मैच - 14 विकेट
5. सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स) : 12 मैच - 14 विकेट
6. मयंक मार्कंडे (मुंबई इंडियंस) : 12 मैच - 14 विकेट
7. उमेश यादव (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) : 11 मैच - 14 विकेट
8. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) : 12 मैच - 13 विकेट
9. राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद) : 12 मैच - 13 विकेट
10. सिद्धार्थ कौल (सनराइजर्स हैदराबाद) : 12 मैच - 13 विकेट

Open in app