वीडियो, MI VS RCB: हार्दिक पंड्या के थ्रो में बच गई ईशान किशन की आंख, पर छोड़ना पड़ा मैदान

पटना के ईशान 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 18, 2018 11:23 IST2018-04-18T11:08:13+5:302018-04-18T11:23:45+5:30

ipl 2018 mi vs rcb match ishan kishan hit by hardik pandya throw near right eye | वीडियो, MI VS RCB: हार्दिक पंड्या के थ्रो में बच गई ईशान किशन की आंख, पर छोड़ना पड़ा मैदान

Ishan Kishan

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: आईपीएल-2018 के 14वें मैच में मंगलवार को मुंबई इंडियंस को जीत के साथ एक झटका भी लगा जब टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को चोट के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। मुंबई ने इस मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 46 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस मैच में 94 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा भी अपनी फॉर्म में लौट आए। उन्होंने 52 गेंदों की अपनी आकर्षक पारी में पांच छक्के और 10 चौके लगाए।  

ईशान किशन हुए चोटिल

मुंबई की बैटिंग के बाद फील्डिंग के दौरान ईशान को यह चोट लगी। दरअसल, बैंगलोर की पारी के 13वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने एक थ्रो विकेटकीपर ईशान किशन की ओर फेंकी। गेंद जमीन पर लगने के बाद ज्यादा उछल गई और सीधे विकेटकीपिंग कर रहे ईशान के दाएं आंख के ठीक ऊपर जा लगी और खून निकलने लगा। ईशान इस दौरान हेल्मेट नहीं पहने हुए थे। (और पढ़ें- RR Vs KKR: रॉयल्स और नाइट राइडर्स के सामने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती)

चोट लगने के बाद ईशान वहीं बैठ गए और आनन-फानन में टीम के फीजियो और डॉक्टर उन्हें मैदान से बाहर ले गए। इसके बाद आदित्य तारे ने बचे हुए ओवरों में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला। अभी ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि ईशान की चोट कितनी गंभीर है और वे कब तक पूरी तरह से फिट हो सकेंगे।


बिहार के पटना के ईशान 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। तब फाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था। ईशान को किशन को आईपीएल-2018 के लिए मुंबई इंडियंस ने 6.2 करो़ड़ में खरीदा है। 

Open in app