नई दिल्ली, 13 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-11 के बेहद रोमांचक सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हरा दिया। मैच की आखिरी गेंद पर बिली स्टैनलेक ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस पारी में हैदराबाद की ओर से शिखर धवन ने अहम 45 रन बनाए। हालांकि, 'मैन ऑफ द मैच' अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज और हैदराबाद की ओर से खेल रहे राशिद खान को मिला जबकि उन्होंने केवल एक विकेट हासिल किया।
राशिद को क्यों मिला 'मैन ऑफ द मैच'
राशिद ने इस मैच में 4 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 13 रन दिए और एक विकेट झटका। उन्होंने बेन कटिंग को बोल्ड किया। इस गेंदबाजी की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपने स्पेल में 18 डॉट गेंदें डाली। इस कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने हमेशा मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बांधे रखा और टीम केवल 147 रन बना पाई।
राशिद ने अपने इस दमदार स्पेल के साथ आईपीएल के इतिहास में किसी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंके जाने के रेकॉर्ड की भी बराबरी की। राशिद से पहले अमित मिश्रा आईपीएल मैच में दो बार 18 डॉट बॉल डाल चुके हैं। (और पढ़ें- CWG 2018: 15 साल के अनीस भनवाला ने शूटिंग में जीता गोल्ड, रचा नया इतिहास)
हरभजन ने की तारीफ
राशिद खान की इस गेंदबाजी को देखकर हरभजन सिंह खुद को नहीं रोक सके और ट्वीट कर उनकी तारीफ की। साथ ही शेन वॉर्न से भी पूछा कि उनका इस पर क्या कहना है। इस पर राशिद खान ने भी हरभजन को शुक्रिया कहा।