IPL 2021 Players Auction: हरभजन सिंह दूसरे राउंड में बिके, 2 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा

हरभजन सिंह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज हैं। इस फेहरिस्त में लसिथ मलिंगा (170) टॉप पर हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 18, 2021 04:56 PM2021-02-18T16:56:54+5:302021-02-18T19:54:32+5:30

IPL 14: Harbhajan Singh in Indian Premier League 2021 Players Auction | IPL 2021 Players Auction: हरभजन सिंह दूसरे राउंड में बिके, 2 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा

हरभजन सिंह ने आईपीएल करियर में 150 विकेट झटके हैं।

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी।हरभजन सिंह दूसरे राउंडर में बिके।हरभजन सिंह को केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा।

IPL 2021 Players Auction: हरभजन सिंह को इस सीजन आईपीएल नीलामी में केकेआर ने अपने साथ जोड़ लिया है। पहले राउंड में भज्जी को खरीदने में किसी ने रुचि नहीं दिखाई थी, लेकिन दूसरे राउंडर में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 करोड़ के बेस प्राइज पर खरीद लिया।

हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल टीम से रिलीज कर दिया था, जिसके बाद आईपीएल 14 की बोली के लिए भज्जी ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा था।

हरभजन सिंह के प्रदर्शन पर एक नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज हरभजन सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट में 2.84 की इकॉनमी के साथ 417 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 236 वनडे में ये फिरकी गेंदबाज 269 शिकार कर चुका है।

बात अगर 28 टी20 की करें, तो हरभजन सिंह 150 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं। 160 आईपीएल मैचों में हरभजन सिंह ने 150 शिकार किए हैं। बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो भज्जी ने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक के दम पर 2225, वनडे में 1237, टी20 में 108, जबकि आईपीएल में 829 रन बनाए हैं।

चेन्नई का साथ छूटने पर भावुक नजर आए थे हरभजन सिंह

हरभजन सिंह का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त

वहीं स्पिनर हरभजन सिंह ने खुद अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा था, ''चेन्नई सुपर के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। इस टीम के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा। खूबसूरत यादें और कुछ शानदार दोस्त बने, जिन्हें आने वाले सालों में मैं याद रखूंगा। शुक्रिया चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट, स्टाफ और फैन्स... दो शानदार साल... ऑल द बेस्ट..."

Open in app