आईसीसी के नए दिशा-निर्देशों का कैसे पालन करेंगे खिलाड़ी? कुमार संगकारा बोले- ये देखना रोचक होगा

कोरोना के चलते क्रिकेट सीरीज स्थगित कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीन से इंटरनेशनल क्रिकेट की फिर से वापसी हो सकती है...

By भाषा | Published: June 5, 2020 05:34 PM2020-06-05T17:34:37+5:302020-06-05T17:34:37+5:30

Interesting to see how players deal with new ICC guidelines: Kumar Sangakkara | आईसीसी के नए दिशा-निर्देशों का कैसे पालन करेंगे खिलाड़ी? कुमार संगकारा बोले- ये देखना रोचक होगा

आईसीसी के नए दिशा-निर्देशों का कैसे पालन करेंगे खिलाड़ी? कुमार संगकारा बोले- ये देखना रोचक होगा

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के चलते मार्च से क्रिकेट सीरीज स्थगित।अगले महीने हो सकती है फिर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली।

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा ने कहा कि क्रिकेट सामाजिक खेल है और यह देखना रोचक होगा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद खेल की बहाली होने पर खिलाड़ी आईसीसी के नये दिशा निर्देशों का कैसे पालन करते हैं।

कोरोना महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट बंद है। अब आईसीसी ने इसकी बहाली के लिये कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं जिनमें सामाजिक दूरी के नियम का पालन और गेंद को सुरक्षित रखना शामिल है। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर भी रोक लगाने का सुझाव दिया है।

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा ,‘‘ स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के लिये गेंद को चमकाने की प्रक्रिया स्वाभाविक है। वे बचपन से ऐसा करते आये हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘क्रिकेट सामाजिक खेल है।आप ड्रेसिंग रूम में समय बिताते हैं, बात करते हैं। ऐसे में बिना अभ्यास के सीधे खेलने आना और चुपचाप घर चले जाना। यह देखना रोचक होगा कि खिलाड़ी यह कैसे कर पाते हैं।’’

Open in app