INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020 Final: भारत ने गंवाया 'गोल्डन चांस', ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.1 ओवर में 99 रन पर ही सिमट गया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 8, 2020 09:50 AM2020-03-08T09:50:22+5:302020-03-08T16:58:17+5:30

INDW vs AUSW, Womens T20 World Cup 2020 Final, Live Score Updates, Live Streaming, Live Blog | INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020 Final: भारत ने गंवाया 'गोल्डन चांस', ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

INDW vs AUSW, Womens T20 WC 2020 Final: भारत ने गंवाया 'गोल्डन चांस', ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व चैंपियन

googleNewsNext
Highlightsफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 185 रन का टारगेट।सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली ने 75, जबकि बेथ मूनी ने खेली 78 रन की विस्फोटक पारी।टारगेट का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 99 रन पर ही सिमट गया भारत।

ICC Womens T20 World Cup 2020 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में फाइनल मैच खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से जीत दर्ज कर पांचवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया।

खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.1 ओवर में 99 रन पर ही सिमट गया।

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली ने तूफानी शुरुआत दिलाते हुए टीम को महज 10 ओवरों में ही 91 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। भारत इस दौरान विकेट झटकने में पूरी तरह से नाकाम रहा। हिली ने महज 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और वहीं दूसरे छोर से बेथ मूनी ने भी मोर्चा संभाले रखा।

हिली 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। उस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया ने 11.4 ओवर में 115 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था।

इसके बाद मूनी ने ऑस्ट्रेलिया पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतक पूरा किया। हालांकि 17वें ओवर में दिप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की रफ्तार को कुछ हद तक थामने का काम जरूर किया, लेकिन मूनी की 54 गेंदों में 10 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी की बदौलत मेजबान टीम विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही। विपक्षी टीम की ओर से दीप्ति शर्मा (38/2) के अलावा पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट हाथ लगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरी ही गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (2) चलती बनीं। उनके बाद भारत ने तेजी से अपने विकेट गंवाने शुरू कर दिए। आलम ये रहा कि आधी टीम महज 58 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी।

विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया (2) बैटिंग के दौरान चोटिल हो गईं, जिसके चलते बतौर कन्कशन सब्सिट्यूट रिचा घोष (18) ने उनके स्थान पर बल्लेबाजी की।

भारत की ओर से स्मृति मंधाना (11), दीप्ति शर्मा (33), रिचा घोष और वेदा कृष्णामूर्ति ही दहाई के आंकड़े को छूने में सफल रहीं। वहीं 8 बल्लेबाज पांच रन तक भी ना बना सकीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन स्कट ने सर्वाधिक 4, जबकि जेस जॉनसन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा सोफी, डेलिसा किमिसन और निकोला केरी ने 1-1 शिकार किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन):शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव,  पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जॉनासन, एश्ले गार्डनर, राचेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिसन, मेगन स्कट।

LIVE

Get Latest Updates

04:49 PM

स्प्रिट ऑफ क्रिकेट

04:49 PM

टी20 विश्व कप चैंपियन

04:48 PM

स्पेशल मैसेज:

03:41 PM

ऑस्ट्रेलिया ने जीता खिताब

 टारगेट का पीछा करते हुए भारत 19.1 ओवर में 99 रन पर ही सिमटा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 5वीं बार टी20 विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है।

03:24 PM

जीत से चंद कदम दूर ऑस्ट्रेलिया

भारत ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बनाए हैं। ऐसे में यहां से ऑस्ट्रेलिया खिताब अपने नाम करता नजर आने लगा है। गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी भारत अहम मुकाबले में पूरी तरह से विफल रहा। INDW 92/6 (17.0)

03:16 PM

5 ओवर बाकी

भारत को 5 ओवरों में जीत के लिए 104 रन की दरकार है, जो टीम इंडिया के लिए साफ तौर पर मुश्किल नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार खिताब को जीतने के बेहद करीब पहुंच चुका है। INDW 81-5

03:05 PM

भारत को पांचवां झटका

12वें ओवर में भारत को पांचवां झटका लगा। तानिया भाटिया के स्थान पर रिचा घोष कन्कशन सब्सिट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतरी हैं। ऑस्ट्रेलिया मैच को काफी हद तक अपनी पकड़ में कर चुका है। INDW 58-5

02:56 PM

भारत के 50 रन पूरे

टीम इंडिया ने 10 ओवर तक 50 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए भारत को 4 विकेट गंवाने पड़े हैं। मेहमान टीम को खिताब जीतने के लिए 60 गेंदों में 134 रन की दरकार है। INDW 51/4 (10.0)

02:40 PM

कप्तान ने भी छोड़ा साथ

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 5.4 ओवर में पवेलियन लौट चुकी हैं। हरमनप्रीत सिर्फ 4 रन का योगदान ही टीम के खाते में दे सकीं। भारत इस वक्त खिताब से दूर जाता नजर आने लगा है। INDW 32/4 (6)

02:32 PM

ऑस्ट्रेलिया को तीसरी सफलता

भारत ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर तीसरी विकेट गंवा दिया है। स्मृति मंधाना महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी हैं। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए दीप्ति शर्मा क्रीज पर आईं और पहली ही गेंद पर चौके के साथ खाता खोला। ऑस्ट्रेलिया ने इस खिताबी मुकाबले में अपनी पकड़ को काफी मजबूत बना लिया है। INDW 23/3 (4)

02:24 PM

भारत को दूसरा झटका

टीम इंडिया को महज 8 रन पर दूसरा झका लग चुका है। जेमिमा रोड्रिग्ज बगैर खाता खोले जेस जॉनासन का शिकार बनीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ चुकी हैं। INDW 8/2 (2)

02:16 PM

तीसरी ही गेंद पर भारत को लगा झटका

भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर। गेंद मेगन स्कट के हाथों में। पहली गेंद पर शेफाली ने दो रनों के लिए दौड़ लगाई, लेकिन तीसरी बॉल पर विकेटकीपर एलिसा हिली के हाथों कैच आउट। इसी के साथ भारत को बड़ा झटका लगा। तीसरे नंबर पर तानिया भाटिया मैदान पर आ चुकी हैं। INDW 3/1 (1)

01:58 PM

भारत को 185 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने खिताब जीतने के लिए 185 रन का विशाल टारगेट खड़ा किया है। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी 54 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद रही हैं।

01:52 PM

राचेल हेन्स बोल्ड

राचेल हेन्स 18.5 ओवर में बोल्ड। पूनम यादव को इसी के साथ पहली सफलता हाथ लगी। यहां से कुल 7 गेंदें शेष रह गई हैं। ऑस्ट्रेलिया विशाल स्कोर की ओर पहुंचता दिख रहा है। AUSW 176/4 (18.5)

01:42 PM

दीप्ति शर्मा ने झटके 2 विकेट

दीप्ति शर्मा ने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैग लेनिंग को शिखा पांडे के हाथों कैच आउट कराया। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए एश्ले गार्डनर आईं, लेकिन पांचवीं गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर तानिया भाटिया द्वारा स्टंप आउट। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। AUSW 157/3 (17)

01:32 PM

15 ओवर पूरे, मूनी ने जड़ा अर्धशतक

बेथ मूनी के अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं। मेजबान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं। भारत के लिए मैच काफी मुश्किल बन चुका है। अगले 5 ओवरों में गेंदबाजों को कसी हुई गेंदबाजी करने की जरूरत है।

01:21 PM

एलिसा हिली आउट

राधा यादव की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में एलिसा हिली, वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच आउट। हिली 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट चुकी हैं। उनके स्थान पर मैग लेनिंग बल्लेबाजी के लिए आ चुकी हैं। AUSW 117/1 (12)

01:11 PM

एलिसा हिली का अर्धशतक

एलिसा हिली ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। वहीं बेथ मूनी भी 30 से ज्यादा रन बना चुकी हैं। भारत इस वक्त पूरी तरह से दबाव में नजर आ रहा है। कप्तान ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाहल कर लिया है, लेकिन कोई भी सफलता दिलाने में सफल नहीं हो सकी हैं। AUSW 91/0 (10.0)

12:57 PM

ऑस्ट्रेलिया का पचासा

ऑस्ट्रेलिया ने 6.1 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल भारत एक भी सफलता हासिल नहीं कर सका है। एलिसा हिली 30 रन बना चुकी हैं। भारत यहां से काफी परेशानी में नजर आ रहा है।

12:44 PM

ऑस्ट्रेलिया की तेजतर्रार बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलिसा हिली तेजतर्रार बल्लेबाज कर रही हैं। इस बल्लेबाज ने 14 गेंदों में 28 रन जड़ दिए हैं। भारत को जल्द हिली का विकेट झटकना होगा। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 10.67 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रहा है। AUSW 32/0 (3.0)

12:35 PM

मैच शुरू

मैच शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसा हिली और बेथ मूनी बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर। गेंद दीप्ति शर्मा के हाथों में। हिली ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ टीम का खाता खोला। अगली दो बॉल पर सिंगल। चौथी गेंद पर हिली ने थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाया। अगली बॉल पर शानदार मौका, लेकिन शेफाली वर्मा से हिली का कैच छूटा। लास्ट बॉल बाउंड्री पार। AUSW 14/0 (1.0)

12:22 PM

फाइनल से पहले गीत-संगीत से बंधा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर समां!

11:58 AM

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (W), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (C), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव,  पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हिली (W), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (C), जेस जॉनासन, एश्ले गार्डनर, राचेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिसन, मेगन स्कट।

11:55 AM

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ फाइनल में जीता टॉस, किया पहले बैटिंग का फैसला।

11:02 AM

क्या हरमनप्रीत कौर दिला पाएगी भारत को पहला वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप खिताब?

10:46 AM

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: पिछले 5 टी20 मैचों का रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 टी20 मैचों में से भारत ने 3 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच जीते हैं।

10:46 AM

इस वर्ल्ड कप में भारत ने दी ऑस्ट्रेलिया को मात

इस टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप चरण के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी।

10:45 AM

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: कौन पड़ा है टी20 में भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक खेले गए 19 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 13 और भारत ने 6 मैच जीते हैं।

09:54 AM

मेलबर्न में होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल

09:54 AM

हैपी बर्थडे हरमनप्रीत कौर!

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं, जानें वह क्यों पहनती हैं 84 नंबर की जर्सी

09:52 AM

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल आज

आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल आज मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहली बार फाइनल खेल रही है, जबकि ऑस्ट्रेलिया चार बार खिताब जीत चुका है। 

Open in app