जानिए आखिर क्या है हरमनप्रीत कौर की जर्सी नंबर-84 के पीछे का राज...

महज 20 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (7 मार्च 2009 बनाम पाकिस्तान) किया था। हरमनप्रीत के पिता सतविंदर सिंह खुद भी एक खिलाड़ी रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 8, 2020 07:20 AM2020-03-08T07:20:28+5:302020-03-08T07:20:28+5:30

Happy Birthday Harmanpreet Kaur: Harmanpreet Kaur's jersey no 84 secret, Profile, ICC Ranking, Age, Career Info | जानिए आखिर क्या है हरमनप्रीत कौर की जर्सी नंबर-84 के पीछे का राज...

जानिए आखिर क्या है हरमनप्रीत कौर की जर्सी नंबर-84 के पीछे का राज...

googleNewsNext
Highlights8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ हरमनप्रीत कौर भुल्लर का जन्म।जिस दिन जन्म हुआ था उस वक्त उन्हें एक शर्ट पहनाई गई थी, जिसके ऊपर 'गुड बेटिंग' प्रिंट था।

महिला टी20 टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर भुल्लर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था। आपने इस विस्फोटक बल्लेबाज को जर्सी नंबर-84 में खेलते देखा होगा, चाहे वह भारत के लिए हो या बिग बैश के लिए, तो आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या है वजह?

दरअसल साल 1984 में हुए दंगे उनकी जर्सी नंबर-84 के पीछे की वजह है, लेकिन हरमनप्रीत ने इसे पॉजिटिव रूप में लिया। उन्होंने इस नंबर को 1984 के दंगे से पीड़ितों को समर्पित किया है।

Indian Express को दिए इंटरव्यू में हरमनप्रीत कौर की मां सतविंदर कौर ने बताया था कि जब बेटी को जर्सी चुननी थी, तो उसने 84 नंबर की जर्सी चुनी। वैसे तो पंजाबियों को 84 नंबर साल 1984 में हुए दंगों को याद दिलाता है, लेकिन हरमनप्रीत ने इसे सकारात्मक रूप में लिया। उन्होंने टीम की सभी जीतों को अपनी तरफ से 1984 के दंगे से पीड़ितों को समर्पित किया है।

महज 20 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (7 मार्च 2009 बनाम पाकिस्तान) किया था। हरमनप्रीत के पिता सतविंदर सिंह खुद भी एक खिलाड़ी रहे हैं। जिस दिन जन्म हुआ था उस वक्त उन्हें एक शर्ट पहनाई गई थी, जिसके ऊपर 'गुड बेटिंग' प्रिंट था। परिवार का मानना है कि शायद उस शर्ट ने ही हरमन को यहां तक पहुंचाया है। ये शर्ट उनके लिए लकी साबित हुई।

इस महिला बल्लेबाज ने विश्व कप-2017 के दौरान 115 गेंदों में 171 रन की विस्फोटक पारी खेल विश्व को अपना लोहा मनवा दिया था। वह अर्जुन पुरस्कार साल 2017 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित की जा चुकी हैं।

हरमनप्रीत कौर 2 टेस्ट की 3 पारियों में 26 रन बना चुकी हैं। बात अगर 99 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 14 बार नाबाद रहते हुए हरमनप्रीत 2372 रन बना चुकी हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 3 सेंचुरी और 11 फिफ्टी लगाई हैं।

ये बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में ये बल्लेबाज 113 मुकाबलों में 1 सेंचुरी और 6 फिफ्टी की मदद से 2182 रन बना चुकी हैं। हरमनप्रीत राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी करती हैं। उन्होंने बल्ले के अलावा बॉल के साथ भी अपनी पहचान बनाई है। हरमन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 61 शिकार कर चुकी हैं।

Open in app