महिला क्रिकेट: मिताली राज ने रचा इतिहास, भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 1 विकेट से हराया

Indian women's cricket team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 1 विकेट से हराया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 7, 2018 10:33 AM2018-04-07T10:33:22+5:302018-04-07T11:06:19+5:30

Indian women's team beat England women's by 1 wicket in 1st ODI, Mithali Raj writes new history | महिला क्रिकेट: मिताली राज ने रचा इतिहास, भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 1 विकेट से हराया

मिताली राज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 7 अप्रैल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर में शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड को 1 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 49.3 ओवरों में महज 207 के स्कोर पर समेट दिया, उसके बाद बल्लबाजों ने विकेट पर टिकते हुए 5 गेंदें बाकी रहते ही 1 विकेट से मैच जीत लिया।

इस मैच के साथ ही भारत की मिताली राज ने नया इतिहास रचते हुए महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक मैच (192) खेलने वाला खिलाड़ी बन गईं। मिताली ने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 191 वनडे खेले हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत की झूलन गोस्वामी हैं, जिन्होंने 167 वनडे मैच खेले हैं।  

साथ ही मिताली राज कप्तान के तौर पर 115 वनडे खेल चुकी हैं और महिला वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली चार्लोट एडवर्ड्स (117 मैच) से महज दो मैच ही पीछे हैं।

भारत के लिए पूनम यादव ने 4, एकता बिष्ट ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड की टीम को 49.3 ओवरों में 207 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए फ्रैंन विल्सन ने सर्वाधिक 45, टैमी बेउमॉन्ट ने 37 रन बनाए। 

जीत के लिए मिले 208 रन के जवाब में भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना गिरते विकेटों के बीच एक छोर थामते हुए 86 रन की शानदार पारी खेली। मंधाना की इस पारी की बदौलत भारत ने ये मैच 49.1 ओवर में 1 विकेट से जीत लिया। मंधाना ने 190 गेंदों में 4 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 9 अप्रैल को नागपुर में ही खेला जाएगा। 

Open in app