IND W vs SA W, 3rd ODI: आखिरी मुकाबला भी नहीं बचा सका साउथ अफ्रीका, भारत ने किया क्लीन स्वीप

IND W vs SA W, 3rd ODI: टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाजी लिजेली ली 13, त्रिशा चेट्टी 7 और लॉरा वॉलवेर्ड्ट 23 और रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: October 14, 2019 03:58 PM2019-10-14T15:58:28+5:302019-10-14T15:58:28+5:30

India Women vs South Africa Women, 3rd ODI: India Women won by 6 runs | IND W vs SA W, 3rd ODI: आखिरी मुकाबला भी नहीं बचा सका साउथ अफ्रीका, भारत ने किया क्लीन स्वीप

IND W vs SA W, 3rd ODI: आखिरी मुकाबला भी नहीं बचा सका साउथ अफ्रीका, भारत ने किया क्लीन स्वीप

googleNewsNext

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच वडोदरा में 14 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी टीम वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज कर श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपने सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया (0) और जेमिमा रोड्रिग्ज (3) का विकेट महज 5 रन पर ही गंवा दिया था। इसके बाद पूनम राउत (15) और कप्तान मिताली राज (11) भी कुछ खास नहीं कर सकीं। आलम ये रहा कि भारत ने अपने 5 विकेट महज 55 रन तक खो दिए थे।

यहां से हरमनप्रीत कौर (38) और शिखा पांडे (35) ने कुछ हद तक संभलकर खेलते हुए भारत को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन टॉप ऑर्डर की तरह मिडल ऑर्डर भी कुछ खास ना कर सका और भारत की पारी 45.5 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। विपक्षी टीम की ओर से कैप्प को 3, जबकि शबनिम इस्माइल और खाका को 2-2 विकेट हाथ लगे।

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाजी लिजेली ली 13, त्रिशा चेट्टी 7 और लॉरा वॉलवेर्ड्ट 23 और रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। आलम ये रहा कि मेहमान टीम ने 54 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान सुन लुस (24) और कैप्प (29) ने संघर्ष किया, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम जीत के करीब पहुंचकर भी 48 ओवर में 140 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की ओर से एकता बिष्ट ने 3, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके।

Open in app