हार्दिक पंड्या विवाद पर ICC सीईओ का बयान, 'भारतीय टीम का व्यवहार अच्छा'

ICC CEO David Richardson: हार्दिक पंड्या विवाद पर आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा है कि भारतीय टीम का मैदान पर व्यवहार हमेशा अच्छा रहा है

By भाषा | Published: February 1, 2019 12:00 PM2019-02-01T12:00:59+5:302019-02-01T12:00:59+5:30

India well-behaved team: ICC CEO David Richardson response to queries on Hardik Pandya | हार्दिक पंड्या विवाद पर ICC सीईओ का बयान, 'भारतीय टीम का व्यवहार अच्छा'

आईसीसी सीईओ डेव रिचर्डसन ने की भारतीय टीम के व्यवहार की तारीफ

googleNewsNext

नई दिल्ली, 01 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी ने डेविड रिचर्डसन ने गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली को खेल का बेहतरीन दूत करार दिया और हार्दिक पंड्या की टीवी कार्यक्रम में की गयी टिप्पणियों के संदर्भ में भारतीय टीम को अच्छा व्यवहार करने वाली टीम बताया। 

विश्व कप से संबंधित प्रचार कार्यक्रम के लिये यहां आ रखे रिचर्डसन से पंड्या की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में पूछा गया। इस वजह से पंड्या को निलंबन झेलना पड़ा था। 

रिचर्डसन ने कहा, 'यह सदस्य देश के लिये चिंता का विषय है और आमतौर पर भारतीय टीम बहुत अच्छा व्यवहार करने वाली टीम है। वे अंपायरों के फैसले का स्वीकार करते हैं और सच्ची खेल भावना से खेलते हैं।'

उन्होंने कहा, 'वे अच्छा खेलते हैं और विराट कोहली इस खेल का बेहतरीन दूत है। वह केवल टी20 क्रिकेट ही नहीं बल्कि टेस्ट और 50 ओवरों की क्रिकेट को लेकर भी पूरे जुनून के साथ बात करता है तथा मेरा मानना है सभी अच्छे खिलाड़ी सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं।'

रिचर्डसन से पूछा गया कि क्या भारत पंड्या मामले से सही तरह से निबटा, उन्होंने कहा, 'हां, हमें उम्मीद है कि भारत जल्द ही इसे सुलझा देगा लेकिन वैश्विक दृष्टिकोण में यह बड़ा मसला नहीं है।'

Open in app