भारत vs वेस्टइंडीज: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का टेस्ट, नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विंडीज के खिलाफ बड़ी जीत पर

India vs West Indies: वेस्टइंडीज टीम भारत के एक महीन तक चलने वाले दौरे में दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 3, 2018 11:25 AM2018-10-03T11:25:24+5:302018-10-03T11:26:04+5:30

India vs West Indies, Preview: India eye on big win vs Windies ahead of Australia tour | भारत vs वेस्टइंडीज: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों का टेस्ट, नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विंडीज के खिलाफ बड़ी जीत पर

भारत की नजरें विंडीज के खिलाफ बड़ी जीत पर

googleNewsNext

राजकोट, 03 अक्टूबर: अगले महीने से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम 4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज में दमदार प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम हालांकि टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है और आठवें रैंक वाली विंडीज टीम शायद ही उनके सामने कोई चुनौती पेश कर पाए। लेकिन भारतीय टीम विंडीज टीम को हल्के में नहीं ले सकती है। 

2014 में अपने बोर्ड के साथ विवाद के बाद अपना दौरा अधूरा छोड़कर स्वदेश लौटने वाली विंडीज टीम चार साल बाद भारत के दौरे पर आई है। इस दौरे पर उन्हें दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है, 'वेस्टइंडीज के पास भारत को चुनौती देने वाली टीम नहीं है, उनके पास इस सीरीज में कोई भी मौका नहीं है।' लेकिन इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज गंवाने वाली भारतीय टीम में कई कमजोरियां सामने आई हैं, जिसका विंडीज टीम फायदा उठा सकती है। 

भारत vs वेस्टइंडीज का कैसा रहा है टेस्ट में रिकॉर्ड 

विंडीज टीम के अगर भारत में टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उसका पलड़ा भारी नजर आता है। वेस्टइंडीज ने अब तक भारत में जो 11 टेस्ट सीरीज खेली हैं उनमें से पांच में उसने जीत हासिल की है, जबकि भारत को चार में जीत मिली है। वहीं 2 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं। वहीं इन दोनों टीमो के बीच अब तक खेली गई कुल 22 टेस्ट सीरीज में से विंडीज ने 12 और भारत ने आठ सीरीज जीती हैं जबकि दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही हैं। 

इन दोनों टीमों के बीच भारत में अब तक खेले गए 45 टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 14 जबकि भारत ने 11 टेस्ट मैच जीते हैं, वहीं 20 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। वेस्टइंडीज ने भारत में 1947 से लेकर 1967  तक लगातार टेस्ट सीरीज जीतीं, भारत ने विंडीज के खिलाफ घर में अपनी पहली टेस्ट सीरीज 1978 में जीती थी। वेस्टइंडीज ने भारत में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 35 साल पहले 1983 में जीती थी। हालांकि भारत घर में विंडीज के खिलाफ पिछली तीनों टेस्ट सीरीज जीता है।

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों का टेस्ट

एशिया कप में आराम के बाद विराट कोहली टीम की कप्तानी के लिए लौट आए हैं। इस सीरीज में पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें अपने डेब्यू का मौका मिल सकता है। साथ ही टीम में हनुमा विहारी और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं। बल्लेबाजी में कप्तान कोहली के अलावा टीम के पास चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी हैं। 

वहीं रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में भारत के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं, जो घरेलू विकेट पर किसी भी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा इशांत की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी और उमेश यादव के कंधों पर होगा।

होल्डर की कप्तानी में विंडीज टीम खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें

वैसे तो इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा निश्चित तौर पर भारी है लेकिन युवा कप्तान जेसन होल्डर के नेतृत्व में विंडीज टीम भारतीय टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं। होल्डर ने अब तक खेले अपने कुल 34 टेस्ट में से 26 टेस्ट कप्तान के तौर पर खेले हैं। 

विंडीज टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच की वापसी हुई है जबकि उनके पास कप्तान होल्डर, के अलावा शैनन ग्रैबिएल जैसे दो बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। कप्तान होल्डर को अपने स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बिशू से काफी उम्मीदें हैं। 

वहीं बैटिंग में दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच में शतक ठोकते हुए सुनील एम्ब्रिस ने अपने बल्ले का दम दिखा दिया है। इसके अलावा विंडीज टीम के पास क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप और शेन डाउरिच जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं।

होल्डर की कप्तानी में विंडीज टीम लगातार दो घरेलू कामयाब टेस्ट सीरीज के बाद भारत के दौरे पर आई है। विंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई जबकि बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंदा।

पहले टेस्ट का समय: सुबह 9.30 बजे से (भारतीय समयानुसार) 

पहले टेस्ट का स्थान: सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेशेवर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रेथवेट, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शैनन ग्रैबिएल, जाहमर हैमिल्टन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कीमो पाल, कीरन पावेल, केमार रोच, जोमेल वॉरिकन। 

Open in app