वनडे के बाद टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने किया कब्जा, भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर 2-0 की बढ़त ली

India vs West Indies: विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म हासिल करने में सफल रहे। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 18, 2022 10:48 PM2022-02-18T22:48:56+5:302022-02-18T23:10:13+5:30

India vs West Indies India won by 8 runs India win and take the series 2-0 rohit sharma virat kohli odi 3-0 | वनडे के बाद टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने किया कब्जा, भारत ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराकर 2-0 की बढ़त ली

विराट कोहली ने 41 गेंद में 52 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsटीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म की थी। तीसरा टी20 मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा।दूसरा टी20 मैच भारत ने 8 रन से जीता।

India vs West Indies: वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद वेस्टइंडीज का इस दौरे पर जीत का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। भारत 8 रन से मैच जीत गया। भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए। वेस्टइंडीज टीम 178 रन बना सकी।

विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म हासिल करने में सफल रहे। टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म की थी। वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए थे। विराट कोहली ने 41 गेंद में 52 रन बनाए। विकेटकीपर ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

टीम दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और तीन वनडे तथा दो टी20 में भारत को जीत दर्ज करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। वेस्टइंडीज टीम स्वदेश में इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यहां आई है। बुधवार को हालांकि पहले टी20 में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की थी।

टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी सीरीज पर कब्जा कर लिया। पंद्रह करोड़ 25 लाख रुपये के साथ आईपीएल 2022 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इशान खुलकर नहीं खेल पाए। 

भारत के लिए टी20ई में सबसे लगातार जीत

9 जीत: जनवरी - दिसंबर 2020

8 जीत: नवंबर 2021 - फरवरी 2022 *

7 जीत: दिसंबर 2012 - अप्रैल 2014

7 जीत: फरवरी - मार्च 2016

7 जीत: मार्च - जुलाई 2018।

T20Is में WI बनाम भारत के लिए 100+ साझेदारी

 

126 ई लुईस - जे चार्ल्स (पहला विकेट) लॉडरहिल 2016

112*ई लुईस - एम सैमुअल्स (दूसरा विकेट) किंग्स्टन 2017

100 एन पूरन - आर पॉवेल (तीसरा विकेट) कोलकाता 2022।

Open in app