IND vs WI, 3rd T20: बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोटिल हुए एविन लुईस, ले जाया गया हॉस्पिटल

India vs West Indies, 3rd T20: 4.2 ओवर में खैरी पियरे की गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट की दिशा में लंबा शॉट लगाया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 11, 2019 07:55 PM2019-12-11T19:55:26+5:302019-12-11T21:40:52+5:30

India vs West Indies, 3rd T20: A stunning effort on the boundary from Evin Lewis | IND vs WI, 3rd T20: बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोटिल हुए एविन लुईस, ले जाया गया हॉस्पिटल

IND vs WI, 3rd T20: बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोटिल हुए एविन लुईस, ले जाया गया हॉस्पिटल

googleNewsNext

भारत-वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 दिसंबर को एविन लुईस ने शानदार फील्डिंग कर दर्शकों का मन मोह लिया, हालांकि इस दौरान वह चोटिल होने से भी बाल-बाल बचे, लेकिन भाग्य उनका दूसरी बार साथ नहीं दे सका।

4.2 ओवर में खैरी पियरे की गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट की दिशा में लंबा शॉट लगाया। इसी बीच एविन लुईस ने हवा में उछलकर गेंद को अपने हाथों में लपक लिया, लेकिन पैर बाउंड्री में लगने से पहले ही उन्होंने वापसी बॉल को पीछे फैंक दिया।

उस वक्त एविन लुईस इतनी गति में थे कि बाउंड्री के पास लगे बोर्ड को फांदकर दूसरी ओर चले गए। रोहित शर्मा इस बॉल पर सिर्फ दो ही रन बना सके। सभी ने लुईस की जमकर तारीफ की।

हालांकि इसके कुछ देर बाद ही लुईस बाउंड्री रोकने की कोशिश में अपना घुटना चोटिल कर बैठे, जिसके तुंरत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। चोटिल जगह पर सॉफ्ट टिश्यू डैमेज है, जिसके चलते वह इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके।

Open in app