IND vs WI: एविन लुईस की विस्फोटक पारी, महज 17 गेंदों में ठोके 40 रन

India vs West Indies, 1st T20I: वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 208 रनों की विशाल चुनौती रखी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 6, 2019 07:46 PM2019-12-06T19:46:21+5:302019-12-06T19:46:21+5:30

India vs West Indies, 1st T20I: Evin Lewis hit 40 runs in just 17 balls | IND vs WI: एविन लुईस की विस्फोटक पारी, महज 17 गेंदों में ठोके 40 रन

IND vs WI: एविन लुईस की विस्फोटक पारी, महज 17 गेंदों में ठोके 40 रन

googleNewsNext

भारत के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने विस्फोटक पारी खेली। लुईस ने पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए 17 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 40 रन बना डाले।

वेस्टइंडीज की पारी के 5.4 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की अपील पर अंपायर ने लुईस को आउट करार दिया। लुईस ने दूसरे छोर पर खड़े ब्रैंडन किंग से डीआरएस के लिए पूछा, लेकिन युवा किंग ने ऐसा करने से मना किया। लुईस पवेलियन वापस लौट गए, लेकिन रीप्ले में गेंद साफ तौर पर ऑफ स्टंप को मिस करती हुई दिख रही थी।

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 208 रनों की विशाल चुनौती रखी। शिमरॉन हेटमायर के 56, एविन लुइस के 40 और केरन पोलार्ड के 37 रनों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।

हेटमायेर ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा चार छक्के लगाए। लुइस ने 17 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के मारे। पोलार्ड ने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना किया और एक चौका तथा चार छक्के लगाए। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

Open in app